बेटे का आरोप-ब्लैकमेलिंग से परेशान था मोहम्मद रईस, विषाक्त सेवन कर शिकायत देने गया था एसपी ऑफिस

 


 भीलवाड़ा संपत माली। एक दिन पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अचानक गश खाकर गिरने के बाद अस्पताल में मृत बताये गये रईस मोहम्मद के शव का कोतवाली पुलिस ने मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करवा दिया। मृतक के बेटे ने कोतवाली में दी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके पिता को रेप के झूंठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसी के चलते वे, विषाक्त सेवन कर आरोपितों के खिलाफ शिकायत देने एसपी ऑफिस गये थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  
कोतवाल मुकेश वर्मा ने बीएचएन को बताया कि मोहम्मद रईस कल परिवाद देने एसपी ऑफिस गया था। जहां वह गश खाकर गिर गया। उसे स्टॉफ ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।  नीलगरो का चौक माण्डल हाल रेलमगरा, राजसमंद निवासी व मृतक के बेटे उनवान चिश्ती ने कोतवाली में रिपोर्ट दी है।  

रेलमगरा से आया था मोहम्मद रईश, बेटे व पत्नी को बताई आपबीती
उनवान चिश्ती ने रिपोर्ट में बताया कि 17 अक्टूबर को उसके पिता  मोहम्मद रईस पुत्र अलाउदीन रंगरेज सुबह करीब 11 बजे रेलमगरा से भीलवाडा के लिये  मोटरसाईकिल से रवाना हुये । उस समय उसने और मां जेबुन निशान ने पिता  भीलवाड़ा जाने का कारण पुछा तो  बताया कि उसे,  रोशन परवीन फोजदार  व उसकी बड़ी पुत्री जो निरन्तर  बलात्कार के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी देती है। निरन्तर मुझसे रुपये ऐंठे रही है। 

आरोपिता को पीडि़त ने अपना घर, जमीन बैचकर दिये 11 लाख नकद, 2 सोने के हार 
 ब्लैकमेलिंग करने पर अब तक पुर स्थित मकान को बैचकर  11 लाख रुपये वह रोशन परवीन को दे चुके हैं। इसके अलावा माण्डल की पुश्तेनी जमीन  बैचकर 5 लाख रुपये व 6 तोला वजनी 2 सोने के हार अब तक उसको दे दिये। रेलमगरा से भीलवाड़ा जाते समय पिता ने परिवादी व उसकी मां को बताया कि वह अब भी उसे ब्लैकमेलिंग कर 5 लाख रुपये की मांग कर रही है। लेकिन राशि देने की मेरी हिम्मत नहीं है। 

आत्महत्या के लिए उकसा रही है, आज अंतिम दिन दिया है
एफआईआर के अनुसार, रईस मोहम्मद ने पत्नी और बेटे को बताया कि उसको   रोशन परवीन व उसकी बड़ी पुत्री निरन्तर आत्महत्या के लिए उकसा रही है । आज का उन्होने अन्तिम दिन दिया है।  रईश ने बेटे व पत्नी से कहा कि नही तो वह  झूंठा बलात्कर का मुकदमा करा देगी।  इस कारण में आज इसके खिलाफ  पुलिस में भीलवाडा जाकर रिपोर्ट दर्ज कराउंगा।  अपनी एक मेस्ट्रो स्कुटर का भी उसने छीन लिया था, उसको भी लेकर आउंगा।  ऐसा कहकर रईस मोहम्मद घर से निकले थे। 

पिता ने विषाक्त खा लिया, उनके मित्र ने दी सूचना 
परिवादी उनवान ने रिपोर्ट में बताया कि शाम  करीब 4.49 बजे  पिताजी के मित्र जमीर शेख का फोन आया कि पिता मोहम्मद रईस  ने कुछ विषाक्त चीज खा ली है । वे, एसपी ऑफिस भीलवाड़ा में हैं। दुबारा फोन आया कि रईस मोहम्मद को जिला अस्पताल ले गये, जहां उनकी मौत हो गई। परिवादी का आरोप है कि  रोशन परविन फौजदार नामक महिला ने उसके पापा मोहम्मद रईस को काफी प्रताडित किया । उनकों ब्लैकमेल कर बलात्कार की धमकी देकर लाखों रु ऐंठ लिये व उनको आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया।  इस रिपोर्ट पर पुलिस ने  अपराध धारा 384,306.34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया। कोतवाल मुकेश वर्मा स्वयं मामले की जांच कर रहे हैं।  

प्रशासन पर भी लगाया लापरवाही का आरोप
रईस मोहम्मद की मौत को लेकर एक परिजन सिराजुद्दीन ने बीएचएन से बात करते हुये कहा कि रईस मोहम्मद ब्लैकमेलिंग से परेशान था। उसने जहर खाकर सुसाइड किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की भी इस मामले में लापरवाही रही है। रईस मोहम्मद द्वारा पूर्व में दिये गये परिवाद की अगर जांच व कार्रवाई हो जाती तो रईस मोहम्मद की मौत को टाला जा सकता था।  


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा