चंवरा के हनुमान जी को लगा छप्पन भोग
आकोला (रमेश चंद्र डॉड) मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चंवरा के हनुमान जी के यहां अन्नकूट के पावन पर्व पर विशाल छप्पन भोग का आयोजन हुआ। आयोजक पोरवाल परिवार के सदस्य जगदीश पोरवाल ने बताया कि प्रातः संगीतमय सुंदरकांड का पाठ हुआ। दोपहर में छप्पन भोग का आयोजन हुआ और प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर विधायक गोपाल खंडेलवाल, विकास समिति के अध्यक्ष बालूराम अहिर, सचिव मदन सुथार ,बरूंदनी सरपंच गजेंद्र साहू ,पूर्व सरपंच शोभाराम जाट, लादूराम सोमानी ,रामनारायण सोमानी ,पुजारी बजरंग दास वैष्णव, रोशन वैष्णव सहित कई भक्त उपस्थित थे। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें