नागौर में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में झगड़ा, फायरिंग में महिला को लगी गोली, कई घायल

 


नागौर जिले के पीलवा थाने के गांव पीर गुण नागपुर में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष पर लाठी और सरियों से हमला कर दिया। सात बदमाशों ने एक महिला पर फायरिंग कर दी। वहीं परिवार के कई सदस्य भी हमले में घायल हो गए। जिले के पीलवा थाना क्षेत्र के पीर गुणनागपुर गांव में सुबह 6:30 बजे बदमाशों ने लाठी सरियों से हमला करवा दिया। हमले के दौरान बदमाशों ने कृष्णा नाम की महिला पर फायरिंग कर दी। उसके साथ उसके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लाठियों से मारपीट की। जैसे ही पूरी वारदात की सूचना पीलवा थाना पुलिस को लगी तो पीलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अजमेर की जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं घायल कृष्णा देवी की हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित बिजेंद्र ने बताया कि पड़ोसी रोहिताश राजेंद्र राहुल विजयपाल और एक अन्य को लेकर उन्होंने बदमाशों से सुबह 6:30 पर ही हमला करवा दिया। हमले के दौरान उसके साथ अन्य सदस्यों को भी चोटें आई हैं। उसकी मां कृष्णा देवी की हालत नाजुक बनी हुई है।


पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पड़ोस के कुछ लोग उसकी 82 बीघा जमीन को हड़पना चाहते हैं। आए दिन उनके साथ लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं। अब हमले के साथ-साथ घर में रखे सोने चांदी के आभूषण और है लाखों रुपए के केस लेकर भी बदमाश फरार हो गए। घायलों ने बताया कि उन्होंने पहले भी नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी और अन्य अधिकारियों को शिकायत भी दी। उसमें बताया कि उनको जान से खतरा है लेकिन पुलिस किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद आज बदमाशों ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत