आंखों में मिर्च झौंककर युवक पर सरियों व लाठियों से किया हमला, भाई के आने से भाग छूटे हमलावर

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। गांव से चाय पीने हाइवे के होटल पर जा रहे एक युवक की आंखों में मिर्च झोंक दी और लाठियों व सरियों से हमला कर सिर फोड़ दिया। इसी दौरान पीडि़त के भाई के आ जाने से हमलावर मौके से फरार हो गये। इस संबंध में पीडि़त के भाई ने हमीरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 
पुलिस ने बताया कि तख्तपुरा निवासी नारायण अहीर 15 अक्टूबर की रात को साढ़े आठ बजे अपने भाई प्रकाश अहीर के साथ चाय पीने हाइवे की होटल पर जा रहा था। दोनों गांव से अलग-अलग बाइक पर रवाना हुये।  घर से निकलते ही कुछ दुरी पर नारायण के मोबाइल पर कॉल आया। वह, रुका और बात करने लगा। इसके चलते प्रकाश आगे निकल गया। फोन पर बात करने के बाद नारायण जब रवाना हुआ तो उसे कुछ लोग नानालाल अहीर के घर के बाहर उसके भाई के साथ  लाठियों व सरियों से मारपीट करते नजर आये। वह बाइक को तेजी से चलाता हुआ वहां पहुंचा तो आरोपित उसे देखकर खेतों में भाग गये। इनमें  प्रकाश अहीर, आनन्द अहीर पुत्र शंकर  अहीर निवासी- तख्तपुरा , किशन लाल पुत्र श्याम लाल अहीर निवासी बरून्दनी व दो अन्य व्यक्ति थे। नारायण, अपने भाई प्रकाश के पास पहूंचा तो प्रकाश लहूलुहान हालत में अधमरा गिरा पड़ा था ।  उसे  हमीरगढ़ अस्पताल ले गया। वहां से उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया।  अस्पताल जाते समय प्रकाश ने उसे बताया कि में जब गांव से निकला तब नानालाल अहीर के घर पास प्रकाश अहीर, आनन्द अहीर, किशन अहीर व अन्य व्यक्ति खड़े थे जो उसके आड़े फिर गये।  इससे पहले की में कुछ बोलता, प्रकाश ने मेरी आंखों में मिर्र्ची  डाल दी । सभी आरोपितों ने लोहे के सरियों व लाठियों से उस पर जानलेवा हमला कर  सिर फोड़ दिया। जान से मारने की कोशिश की ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज