घर में घुसकर महिला को पीटा, चोटी पकड़कर घसीटा, बचाव में आये पति व बच्चों से भी की मारपीट

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के हाजीवास गांव में सामलाती कुएं पर लगी मोटर व बिजली कनेक्शन को चल रहे विवाद को लेकर चार लोगों ने घर में घुसकर महिला से न केवल मारपीट की, बलिक उसे चोटी पकड़कर घसीटा। इतना ही नहीं, बचाव में आये महिला के पति व बच्चों से भी मारपीट कर दी। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया। 
कोटड़ी पुलिस के अनुसार, हाजीवास निवासी सीता पत्नी देवकिशन गुर्जर ने रामकिशन गुर्जर, प्यारा गुर्जर, नारु गुर्जर व कन्हैयालाल गुर्जर के खिलाफ रिपोर्ट दी। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपित, परिवादिया व परिवार से रंजिश रखते हैं। सीता का कहना है कि सामलाती कुएं पर बिजली कनेक्शन व  मोटर को लेकर  विवाद चल रहा है, इसे लेकर ये आरोपित आये दिन गाली ग्लौच कर मारने पीटने पर आमादा होते है।  सुबह परिवादिया व परिवारजन अपने घर में बैठे थे कि  करीब 8 बजे ये  सभी  हाथो में लाठिया व पत्थर लेकर गालियां निकालते हुए  घर में घुस आये। इन लोगों ने उसे  लात मारकर जमीन पर पटक दिया और मारपीट की। आरोपित चोटी पकडकर सीता को घसीटने लगे तब  े पति देवकिशन ने बीच बचाव की कोशिश की तो  उसके व बच्चों के साथ भी इन आरोपितों ने मारपीट की। सीता के सिर, हाथ व पेट में चोटें आई। खून बहने लगा। उसकी चीखसुनकर आये लोगों ने बीच-बचाव किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।    

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत