घर में घुसकर महिला को पीटा, चोटी पकड़कर घसीटा, बचाव में आये पति व बच्चों से भी की मारपीट
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के हाजीवास गांव में सामलाती कुएं पर लगी मोटर व बिजली कनेक्शन को चल रहे विवाद को लेकर चार लोगों ने घर में घुसकर महिला से न केवल मारपीट की, बलिक उसे चोटी पकड़कर घसीटा। इतना ही नहीं, बचाव में आये महिला के पति व बच्चों से भी मारपीट कर दी। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें