हमीरगढ़ में सुधरेगी राजस्व सेवाएं:तहसील कार्यालय को मिले 8 नए पटवारी, किसानों और आमजन को मिलेगा फायदा

 


हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी के आदेशानुसार राजस्व मंडल विभाग अजमेर की ओर से हमीरगढ़ तहसील कार्यालय को 8 नए पटवारी मिले हैं। नव पदस्थापित सभी पटवारियों ने सोमवार को हमीरगढ़ तहसील कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। जो लंबे समय से रिक्त चल रहे थे! नए पटवारियों के आने से अब तहसील का कामकाज सुचारू हो सकेगा और किसानों के राजस्व संबंधी कार्य जल्द हो सकेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश स्तर पर पटवार भर्ती परीक्षा के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। जिन्हें ट्रेनिंग के बाद तहसीलों में पदस्थापित किया गया है।

नए पटवारियों के पदभार ग्रहण करने के चलते सोमवार को तहसील कार्यालय में चहल-पहल बनेगी। तहसीलदार लोकेश चौधरी के निर्देश पर नायब तहसीलदार मुकेश गुर्जर, भू-अभिलेख निरीक्षक भूपेंद्र सिंह ने नए पटवारियों को पदभार ग्रहण कराया। ग्राम पंचायत बरड़ोद के नवरतन राणावत, देवली चंचल नकवाल, स्‍वरूपगंज अभिषेक बिश्नोई, ओज्याड़ा  कौशल्या मेघवाल, हमीरगढ़ प्रथम अशोक कुमार मीणा, खैराबाद दिनेश कुमार शर्मा, मंगरोप द्वितीय भरत कुमार चावला, आमलीगढ़ चंद्रप्रकाश ने पदभार ग्रहण किया! गौरतलब है कि हमीरगढ़ तहसील में पटवारियों के 16 पद व 5 गिरदावर स्वीकृत हैं।जिसमे 3 गिरदावर कार्यरत है व  5 पटवारी पूर्व मे कार्यरत है और 8 नये पटवारी ने पदभार ग्रहण किया और अब 13 पटवारी वर्तमान मे कार्यरत है इनमें से पहले 11 पद पटवारी के रिक्त चल रहे थे। इसके कारण एक-एक पटवारी को दो से तीन पटवार हल्कों का अतिरिक्त चार्ज दिया हुआ था।

जिसके कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अतिरिक्त कार्यभार के कारण किसानों के काम समय पर नहीं हो पा रहे थे। लेकिन अब 8 नए पटवारी आने से तहसील का कामकाज सुचारू हो सकेगा। इससे आमजन को राहत मिलेगी। जानकारी अनुसार इसके वर्तमान मे अतिरिक्त 8 पटवारी सेटलमेंट विभाग हमीरगढ़ तहसील सर्वे री सर्वे का फील्ड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं!

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना