राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियाेगिता 2 से

 


भीलवाड़ा। लव कुश व्यामशाला के तत्वावधान में 67वीं राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती फ्री स्टाइल ( महिला व पुरुष) और ग्रीको रोमन प्रतियाेगिता 2 से 4 दिसंबर तक हाेगी। आयोजन अध्यक्ष व जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि उद्धाटन  समाराेह में मुख्य अतिथि सभापति राकेश पाठक, अध्यक्षता व्यवसायी सागर दरक, विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी अशाेक काेठारी, सुभाष व्यायामशाला के उस्ताद महेश पुरी, मजदूर महासंघ के अध्यक्ष पन्नालाल चाैधरी, महामंत्री बंशीलाल माली, केसरीनंदन व्यायामशाला के नंदलाल जाट, सुवालाल जाट हाेंगे। उद्घाटन माेदी ग्राउंड पर 2 दिसंबर काे शाम 5.15 बजे हाेगा। आयोजन समिति के सचिव करण गुर्जर ने बताया कि प्रतियाेगिता का समापन 4 दिसंबर काे शाम 5.15 बजे माेदी ग्राउंड पर हाेगा। समापन समाराेह के मुख्य अतिथि बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, अध्यक्षता राजस्थान राज्य परिषद की अध्यक्षा कृष्णा पूनिया, विशिष्ठ अतिथि कलेक्टर अाशीष माेदी, एसपी अादर्श सिधू, जेष्ठा मैत्रयी हाेगी। प्रतियाेगिता पुरूष व महिला वर्ग में हाेगी। प्रतियाेगिता में राजस्थान क्रीड़ा परिषद की अाेर से विजेता पहलवान काे एक लाख, उपविजेता काे 50 हजार व तीसरे स्थान पर रहने वाले पहलवान काे 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार सभी भार वर्ग में दिया जाएगा। प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल पुरुष 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 व 125 किलो, व  ग्रीको रोमन 55,60,63,67,72,77,82,87,97, व 130 किलो व फ्री स्टाइल महिला में 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 व 76 किलो में भाग ले सकते है। प्रतियोगिता में 2002 में पैदा हुए पहलवान भाग लेने के पात्र हैं। 2003 से 2004 तक चिकित्‍सा प्रमाणपत्र और माता-पिता के प्रमाण पत्र के साथ भाग ले सकते हैं। सभी पहलवानों को पासपोर्ट, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और दाे फोटो की मूल और फोटो कॉपी लानी होगी। इस प्रतियाेगिता में विजेता पहलवान 15 से 17 दिसंबर काे वैशाखापट्टनम में अायाेजित हाेने वाली नेशनल प्रतियाेगिता में भाग लेंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना