पिता व तीन पुत्रों को कमरों में कैद कर दो पुत्रों के सूने कमरों से नकदी व सोने-चांदी के गहने रखी आलमारियां उठा ले गये चोर, ग्रामीणों में दहशत

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। आला अधिकारी भले ही चोरी व लूट की वारदातों को लेकर आये दिन गश्त व चौकसी बढ़ाने के सख्त निर्देश देते हों, लेकिन थाना अधिकारी इन आदेशों की पालना नहीं कर रहे हैं। ये ही वजह है जिससे कि शहर हो या गांव हर दिन  बेखौफ चोर कहीं न कहीं वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सजगता के दावों की पोल खोल रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात मांडल थाने के हिसनिया गांव में हुई, जहां एक पिता व तीन पुत्रों को परिवार सहित कमरों में कैद कर दो पुत्रों के सूने कमरों से आलमारियां चुरा ली ओर खेतों में ले जाकर उनमें रखे 41 हजार रुपये से ज्यादा की नकदी व सोने-चांदी के गहने चुरा लिये। चोरी की रिपोर्ट मांडल पुलिस ने दर्ज की है। उधर, चोरी की इस बड़ी वारदात से ग्रामीणों में दहशत है।  
पुलिस के अनुसार, हिसनिया निवासी नारायण लाल पुत्र लादूलाल प्रजापत के घर को चोरों ने निशाना बनाया है। लादूलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके मकान में छह कमरे बने हैं। इन कमरों में वह और पुत्र निवास करते हैं। रात को खाने के बाद नारायण लाल अपने परिवार सहित सो रहा था। उसके  पुत्र  धनराज, गणपत व कैलाश अलग अलग कमरो में सो रहे थे। नारायण के दो पुत्र सांवर व जगदीश गुजरात रहते है। ऐसे में उनके कमरो पर ताले लगे हुये थे। रात  करीब 3.30 बजे नारायण लाल लघुशंका  के लिये उठा और  कमरे का दरवाजा खोलने लगा, तो दरवाजा बाहर से बंद था। उसने अपने पुत्र धनराज, गणपत व कैलाश को आवाज देकर बाहर से बंद कमरे को खोलने के लिये कहा । तीनों पुत्रों के कमरे भी बाहर से बंद थे। ऐसे में वे भी बाहर नहीं आ पाये। 
नारायण लाल ने खिड़की से बाहर निकलकर पुत्रों के कमरो का दरवाजा खोला और  सभी बाहर आये तो बेटे जगदीश व सांवर के कमरे के ताले टुटे हुये तथा उन कमरो में रखी हुई अलमारियां नही मिली । मकान का मुख्य दरवाजा भी खुला था । परिवादी के पुत्र जगदीश ने अपनी अलमारी में 16,500 रूपये व उसकी पत्नी के गहने, चांदी की कनगती  सवा किलो, सोने की रामनामी व मांदलिया दो तोला व मंगलसूत्र  आधा तोला व दूसरे पुत्र सांवर ने अपनी अलमारी में 24,750 रूपये व उसकी पत्नी के आभूषण सोने की रामनामी, मांदलिया डेड तोला, चांदी की कनगती सवा किलो, सोने के टोप्स आधा तोला, चांदी के पायजेब पावभर आदि गहने रखे हुये थे । ये गहने रात में चोर चुरा ले गये। 
परिवादी ने बताया कि चोरों ने आलमारियों को एक खेत में ले जाकर तोड़ दिया और उनमें रखी नकदी व गहने चुरा लिये।  अलमारियो में दो कं बल व कपड़े आदि थे, जिनको भी चोर ले गये । ये अलमारियां बाद में खेत में टुटी हुई मिली । पुलिस ने परिवादी नारायण लाल की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा