बनास में खनन पर ग्रामीणों का हंगामा: जेसीबी चालक से मारपीट

 


टोंक.  शहर के पास से गुजर रही बनास नदी में एक बार फिर से तनाव के हालात हैं।  वजीरपुरा में ग्रामीणों ने यह कहकर लीजधारकों का खनन काम रुकवा दिया कि वह नियम विरुद्ध खनन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बजरी लीज धारक पर नियम-कायदों की धज्जियां उड़ाकर खनन करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया। आक्रोशित भीड़ मौके पर खनन कर रहे वाहनों में भी तोड़फोड़ की। जेसीबी चालक के साथ मारपीट भी की । घटना की जानकारी मिलने पर बजरी लीज धारक के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों से बात की, जिसके बाद लोग शांत हुए।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बजरी लीज धारक के लोग नदी में चेकपोस्ट लगाकर अहमदपुरा की रवन्ना रसीद के नाम पर वजीरपुरा ओर मोलायपुरा जैसे प्रतिबंधित क्षेत्रों में पुलिस, प्रशासन और खनिज विभाग से मिलीभगत कर बनास में बजरी निकालने का काम कर रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अवैध बजरी खनन से उनके क्षेत्रों के पानी के कुएं और अन्य जल स्त्रोत पूरी तरह से सूखने की कगार पर है। पानी की कमी के कारण खेती के कामों में बी मुश्किल होने लगी है। ग्रामीणों ने लीज धारक को चेतावनी दी कि यदि प्रतिबंधित क्षेत्र में खनन किया गया तो फिर से ग्रामीण नदी में उतरेंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी