दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को
आकोला( रमेशचंद्र डाड)'चिराली' योजना के तहत किशोरावस्था की बालिकाओं और महिलाओं में सामाजिक अधिकारों की जागरूकता और सुरक्षाभाव लाने हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को हुआ । समापन दिवस पर ग्रामसखी गायत्री शर्मा ने महिला सुरक्षा और अधिकारों के बारे में महिलाओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू जोशी ने किशोरावस्था में बालिकाओं के पोषण और सामाजिक जीवन में सजग रहने को लेकर संबोधन दिया । ग्राम साथिन ज्योत्सना पारीक ने उपस्थित महिलाओं को समाज सुधार और अंधविश्वास त्यागने की सामूहिक शपथ दिलाई । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच जितेंद्र कुमार नायक ने की । इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी भारत सिंह देवड़ा, उपसरपंच हेमंत जोशी, पशु चिकित्सक भवानी शंकर सुथार,पंचायत सहायक मोहन पुरी,बीट प्रभारी राजाराम थाना, एलडीसी मुकेश जोशी ,वार्ड पंच लीला देवी तेली, राजू लाल गुर्जर, लादू लाल बैरवा,दीपक नायक आदि उपस्थित रहे । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें