खजूरिया श्याम के दर्शन को गई तीन महिलाओं के गले से मंगलसूत्र, चेन व रामनामी, मांदलिया काटे

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। गंगापुर थाना इलाके में अपराध थम नहीं रहे। ऐसी ही एक और वारदात सामने आई है, जहां खजूरिया श्याम के दर्शन को गई तीन महिलाओं के गले से सोने के रामनामी-मांदलिया, मंगलसूत्र और चेन  काटकर चुरा ली गई। बदमाशों ने इस वारदात को आईस्क्रीम की लॉरी (टेंपो) पर लगी भीड़ का फायदा उठाकर अंजाम दिया। खास बात यह है कि एक महिला को गले से गहने खींचने का आभास हुआ तो उसने शोर मचाया। इस पर अन्य महिलाओं ने भी अपने जेवर संभाले तो इन दो और महिलाओं के गले से भी गहने गायब मिले। इन महिलाओं ने नीमच जिले की एक संदिग्ध महिला को पकड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायथलियास निवासी पिंकी 29 पत्नी भगवतीलाल तेली ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह खजूरिया श्याम के दर्शन करने खजूरिया गांव गईथी। दर्शन करने के बाद मंदिर से थोड़ी दूरी पर सराय के नजदीक आइस्क्रीम की लॉरी लगी थी। जहां काफी भीड़-भाड़ थी। पिंकी भी आइस्क्रीम लेने के लिए भीड़ में लगी थी। कुछ देर बाद पिंकी को गले से कुछ खींचने का आभास हुआ। पिंकी ने पीछे देखा तो कुछ महिलायें खड़ी थी। गले में पहना मंगलसूत्र संभाला तो नहीं मिला। आधा तोला वजनी मंगलसूत्र के साथ सोने के आठ मोती भी थे, जिसे चोर चुरा ले गये। पिंकी चिल्लाई तो वहां भीड़ में खड़ी महिलाओं ने अपने जेवर संभाले तो प्रागपुरा, जयपुर हाल चारोट निवासी धोली पत्नी सुभाषचंद्र कुम्हार के गले से दस ग्राम सोने की चेन व लॉकेट और मेरनियाखेड़ा निवासी प्रेमी पत्नी बालूलाल जाट के गले से रामनामी, मांदलिया दो व चार मोती डेढ़ तोला के गायब मिले।  
पीडि़त महिलाओं ने  वहां पर जानकारी की तो एक संदिग्ध महिला मिली।   उसका नाम पता पूछा तो ललिता बाछडा मध्यप्रदेश होना बताया। उससे पूछताछ करने पर वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाई। महिलाओं ने रिपोर्ट में बताया कि उन्हे ंशंका है कि जेवरात की चोरी ललिता ने अपने साथियो के साथ मिलकर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत