लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार, बाल अपचारी निरुद्ध, गहने बरामद

 

 

 चित्तौडग़ढ़ बीएचएन। भीलवाड़ा में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाश चित्तौडग़ढ़ जिले की साड़ास पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने भीलवाड़ा के साथ ही चितौडग़ढ़ और सिरोही जिलों में भी लूट करना कबूल किया है। पुलिस ने एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर लूटे गये गहने बरामद किये हैं।  आरोपी अपने शौक पूरे करने के और शराब पार्टी के लिए वारदात करते थे।
 चित्तौडग़ढ़ एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि 4 नवम्बर को भाणपी, साड़ास निवासी भगवानी बाई (50) पत्नि कालु सालवी के साथ लूट की वारदात में गिरफ्तार तीनों आरोपियों मोतीमंगरी बिजयपुर निवासी 25 साल के पिलेश उर्फ पिवलिया पुत्र कालु कंजर, दुधीतलाई बिजयपुर निवासी 19 साल के भरत कुमार पुत्र श्यामलाल कंजर व दुधीतलाई बिजयपुर निवासी 22 साल के अरूण कुमार पुत्र जानकीलाल कंजर से साड़ास थाना पुलिस ने पुलिस रिमांड के दौरान पहले की तीन वारदातों सहित कुल सात वारदातों का खुलासा किया हैं। सभी आरोपियों से लुट का माल सोने के दो मांदलिये व मोती बरामद कर लिया है। रिमाण्ड का समय पूरा होने के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं, बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया, जहां से बाल सम्प्रेषण गृह में भेजा गया।

अकेला देखकर करते मारपीट, लूट लेते थे गहने 
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी दिनदहाड़े हो या रात में अकेला पाकर किसी भी आदमी या औरत से मारपीट कर उनके गहने लूट लेते हैं। इस दौरान अपने साथ भागने के लिए हमेशा रेडी रहते हैं। वारदात को अंजाम देने के लिए दो आरोपी सामने आते हैं जबकि दो आरोपी बाइक पर सवार रहते हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद तुरंत मौके से भाग निकलते हैं। यह लोग सिर्फ शराब पार्टी करने के लिए और शौक मौज को पूरा करने के लिए इस तरह लूट की वारदात करते हैं। आरोपियों से दो बाइक, 2 सोने के मांदलिया और 2 सोने के मोती बरामद के लिए।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत