बीकानेर का वूलन मार्केट में आग की भेंट, एक दुकानदार जिंदा जला, 50 दुकानें जलकर राख

 


बीकानेर के लगी लुधियाना वूलन मार्केट में सोमवार की रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने करीब चालीस दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। आगजनी में एक दुकानदार जिंदा जल गया। वहीं 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई।रतन बिहारी पार्क परिसर में लगे लुधियाना वूलन मार्केट में सोमवार रात 10.15 बजे आग लग गई। इतनी तेजी से आग फैली कि चंद मिनटों में पूरी मार्केट से आग की लपटें उठने लग गई। सूचना पर पुलिस और दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस कर्मियों ने दुकानों में देखा तो एक बुजुर्ग का जला हुआ शव मिला। मृतक की पहचान रमजान (55 साल) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रमजान नींद में होने के चलते बाहर नहीं निकल पाया और जिंदा जल गया। 

मार्केट में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदारों ने बताया कि रात करीब सवा दस बजे दो-तीन दुकानों से धुआं निकलता देखा। जिसके बाद मार्केट में सो रहे लोग वहां से भागे। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही आग ने भीषण रूप ले लिया। इस मार्केट में कश्मीर से आए लोगों की ऊनी कपड़े की दुकान थी। 


दुकानदारों ने आशंका जताई है कि रात को मार्केट के पास से एक बारात गुजरी थी। हो सकता है कि बारात में हुई आतिशबाजी से आग लग गई हो। आगजनी की सूचना पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, आइजी ओम प्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुढानिया, एडीएम प्रशासन ओम प्रकाश, एडीएम सिटी पंकज शर्मा, सीओ सदर शालिनी बजाज मौके पर पहुंचे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी