भगवान के घर फिर चोरों की दस्तक- चारभुजानाथ मंदिर के ताले तोड़कर भगवान की आधा दर्जन मूर्तियां व छत्र चुराये, ग्रामीणों में रोष

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में अब बड़े मंदिरों में चोर हाथ साफ करने लगे हैं। शाहपुरा थाना इलाके के एक मंदिर से प्राचिन मूर्ति चोरी के बाद अब बदमाशों ने करेड़ा थाने के बेमाली गांव के बीच स्थित चारभुजानाथ मंदिर के ताले तोड़कर पीतल की मूर्तियां और छत्र आदि सामान चुरा लिया। इस वारदात को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बेमाली निवासी अर्जुन लाल पुत्र सोहन लाल पाराशर, बेमाली गांव के बीच स्थित चारभुजा नाथ मन्दिर के पुजारी हैं। रात करीब 11 बजे मुझ प्रार्थी पुजारी को मन्दिर के पड़ोस मे रहने वाले विजय सिंह पुत्र मदन सिंह सिसोदिया ने फोन कर सूचना दी कि मन्दिर में खटपट की आवाजे आ रही है। इस पर पुजारी मन्दिर पर गया तो पता चला कि मन्दिर का ताला तोड़ कर चोर 250 ग्राम चांदी का छत्र, पीतल की बनी बंशी धारण किये कृष्ण भगवान की मूर्ति एक, पीतल की कृष्ण भगवान की बालरूप की तीन मूर्तियां  जिनमे एक बड़ी व दो छोटी मूर्तियां थी, पीतल निर्मित लक्ष्मीजी की मूर्ती एक, धातु की बनी कृष्ण व गाय की संयुक्त मूर्ति चुरा ले गए।  इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया, जिसकी जांच की जा रही है। बता दें कि इस वारदात से पहले पिछले दिनों ही शाहपुरा थाने के एक गांव के चारभुजानाथ मंदिर से चोर प्राचिन मूर्ति चुरा ले गये, जिसका अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत