गोलीकांड-एक और पिस्टल साहिल पाल से बरामद, हथियार खरीद-फरोख्त मामले में उधडऩे लगी परतें
भीलवाड़ा बीएचएन। आदर्श तापडिय़ा हत्याकांड के बदले में रुप में गोली मारकर इब्राहिम की हत्या व उसके भाई पर जानलेवा हमले को लेकर चल रही पूछताछ व जांच में हथियार खरीद-फरोख्त की परतें उधडऩे लगी है। इसी के चलते पुलिस ने एक और पिस्टल बरामद की है। यह बरामदगी गिरफ्तार आरोपित साहिलपाल की निशानदेही पर की गई। बता दें कि हत्याकांड में इस्तेमाल पिस्टल पुलिस पूर्व में ही बरामद कर चुकी है। हथियार खरीद-फरोख्त को लेकर नाबालिग व आरोपितों को करवाया आमने-सामने | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें