शाहपुरा क्षेत्र में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत वितरित की यूनिफॉर्म,शुरू किया मीठा दुग्ध

 


शाहपुरा (किशन वैष्णव)क्षेत्र में मुख्यमंत्री बाल गोपाल और नि:शुल्क दुग्ध वितरण योजना के तहत कक्षा एक से आठवीं तक की बालकों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण की गई तथा योजना की शुरुआत की गई साथ ही सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार मिल्क पाउडर से बना हुआ मीठा दुग्ध वितरण की योजना की शुरुआत की गई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलिया में कार्यक्रम में  पीईईओ राजेश चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट,कांग्रेस नेता गोविंद भारद्वाज,महावीर कुमावत मौजूद रहे।अतिथि जाट ने बताया कि यह वसुंधरा सरकार की बहुत अच्छी योजना थी जिसे सरकार ने अंतिम वर्ष आते आते फिर से लागू करना पड़ रहा है।इसके साथ क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चार मील दौलतपुरा में।कक्षा 1 से 5 तक निशुल्क पोशाक वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई,संस्थाप्रधान शबनम बानु कायमखानी,घीसु कुमावत
मुख्य अतिथि कामधेनु सेना जिलाध्यक्ष नारायण लाल कुमावत,वार्ड पंच मिस्श्री लाल बैरवा, गणपत बैरवा,सोनिया कुमावत मौजूद रहे वही शाहपुरा पंचायत समिति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा संबोधित किया।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाल गोपाल योजना के बारे में विस्तार से वीसी के माध्यम से अवगत करवाया। सरकार की बाल गोपाल योजना व उड़ान योजना जैसी सभी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने को निर्देशित किया।इस दौरान उपखंड अधिकारी सुनीता यादव , कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप जी गुर्जर, पीसीसी सदस्य संदीप जी जीनगर, जिला महासचिव रामेश्वर जी सोलंकी, ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जी उपस्थित रहे।क्षेत्र के फूलियाकलां, तहनाल,कायमपुरा, सांगरिया,खामोर सहित विद्यालयो में कार्यक्रम हुआ आयोजित।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कायमपुरा में मुख्यमंत्री की बाल गोपाल  योजना के तहत एसएमसी अध्यक्ष चिराग मोहम्मद एवं वार्ड मेंबर सद्दाम हुसैन के हाथों से बच्चों को विद्यालय यूनिफार्म एवं बाल गोपाल दुग्ध योजना के तहत दूध पिलाया गया इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुनील कुमार लोकेश कुमार बेरवा, विजय सिंह गौड़,सजना जाट, शारीरिक शिक्षक रामलाल गुर्जर उपस्थित थे।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नई राज्यास व राजकीय प्राथमिक विद्यालय भील बस्ती में राज्य सरकार की बाल गोपाल योजना के तहत नि:शुल्क दुग्ध वितरण का शुभारंभ एवं पोशाक वितरण कार्यक्रम का आयोजन विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय का स्टाफ एवं गणमान्य ग्रामवासी उपस्थिति रहें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत