यूनिफॉर्म पाकर बच्चो के खिले चेहरे व दुग्ध की मिठास ने किया मन गदगद
गेंदलिया (एस शर्मा)। गेंदलिया कस्बे सहित सुठेपा, आमा, रेणवास ,कांदा, भाकलिया,अड़सीपुरा,अमरतिया, पितास ,पीपली, कुलन्दिया हासियास ,दांथल ,जीत्या खेड़ी सहित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म योजना के तहत विद्यालय के बालक बालिकाओं को निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरित की गई व साथ ही बाल गोपाल दुग्ध योजना के अंतर्गत बच्चो को दूध वितरण कर योजनाओं का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का तिलक माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य भेरू लाल जाट द्वारा योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।इस दौरान अतिथि ज्वाला सिंह राणावत, युवा अध्यक्ष सुनील शर्मा, ललित शर्मा, जनकराज सिंह , भंवर गुजर पीसी सदस्य,सरपंच लाली देवी जसावत, पूर्व सरपंच रमेश ,संजय बगावत, बालू डूंगावत भवानी शंकर डूंगावत राधेश्याम सांगावत प्रकाश डूंगावत ,राजीवगाँधी युवा मित्र राजेन्द्र पहाड़िया , ने सरकार जनकल्याण कारी योजना बताई काली बाई भील स्कूटी योजना, पालनहार योजना,अनुप्रति कोचिंग योजना, उत्तर मेट्रिक छात्रवती ओर अन्य योजनओ की जानकारी दी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें