सकरिया विद्यालय में निशुल्क गणवेश वितरण व बाल गोपाल दुध योजना का शुभारंभ किया गया
गुरला बद्री लाल माली गुरला के ग्राम पंचायत ढोसर के साकरिया स्कूल में मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुध योजना व निशुल्क गणवेश वितरित योजना शुरू की गई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय साकरिया में विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुध योजना का शुभारंभ किया व गणवेश वितरित की गई! जनप्रतिनिधि एसएमसी अध्यक्ष सांवर मल जोशी ने योजना की शुरुआत की उक्त दोनों योजनाओं का लाभ कक्षा एक से आठवीं तक को मिलेगा संस्था प्रधान घनश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की योजना अनुसार सप्ताह में 2 दिन प्रार्थना सभा के पश्चात प्रति विद्यार्थी 200 मिलीलीटर सरस डेयरी द्वारा निर्मित पाउडर युक्त दुग्ध वितरण किया जाएगा एवं राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 5 तक के समस्त विद्यार्थियों को निशुल्क दो यूनिफॉर्म सेट देकर सिलाई हेतु ₹200 खाते में स्थानांतरित किए जाएंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें