एसीबी ने ली बैठक, सुनीं ग्रामीणों की समस्यायें, समाधान का दिलाया भरोसा

 


 कोटा बीएचएन। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की चयनित सजग ग्राम पंचायत ताथेड में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस निरीक्षक  ताराचन्द,  अजीत बगडोलिया ग्राम पंचायत ताथेड  सरपंच निर्मला नायक  एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, पशु पालन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, महिला बाल विकास, के अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो विजय स्वर्णकार ने बीएचएन को बताया  ग्राम पंचायत में संचालित राजकीय कार्यालय तथा जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को वास्तविक लाभार्थियों तक पंहुचाने के लिए समन्वय एवं सहयोग के लिए बैठक में चर्चा की गई। ग्राम पंचायत मे चहूमुखी विकास के साथ आत्मनिर्भर बनने में सहयोग करते हुये भ्रष्टाचार मुक्त आदर्श सजग ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने के लिए सभी राजकीय कर्मचारीगण व ग्रामीणो से अपील की गई ।

बैठक में ग्राम पंचायत के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पशुपालन विभाग के कार्मिक, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्मिक तथा गाम वासियान से विभिन्न सरकारी योजनाओं की क्रियान्विति, प्रगति तथा समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई । योजनाओं के क्रियान्वयन तथा ग्रामवासियों को आ रही समस्याओं पर प्रशासनिक विभागों, अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत के सरपंच से समन्वय स्थापित कर त्वरित गति से समाधान करवाया जाएगा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत