भीलवाड़ा न्याय क्षेत्र के सभी न्यायालयों के न्यायिक कर्मचारी बुधवार से सामुहिक अवकाश पर

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जयपुर के सहायक न्यायिक कर्मचारी  सुभाष मेहरा  की निर्मम हत्या के विरोध में न्यायक्षेत्र जयपुर की ओर से 18 नवंबर से चल रहे सामुहिक अवकाश के समर्थन में  30 नवंबर से राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ (राजस्थान उच्च न्यायालय एवं राजस्थान सरकार एवं अखिल भारतीय न्यायिक कर्मचारी महासंघ) के आह्वान पर भीलवाड़ा जिले के समस्त न्यायालयों में न्यायिक कर्मचारी सामुहिक अवकाश पर रहेंगे।  
  राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि सामुहिक अवकाश के संदर्भ में जिला एवं सेशन न्यायाधीश को लिखित में सूचना दी है। जिलाध्यक्ष का कहना है कि  जयपुर न्याय क्षेत्र के सहायक न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा  की निर्मम हत्या के विरोधस्वरूप न्यायक्षेत्र जयपुर में 18 नवंबर 2022 से  सामुहिक अवकाश चल रहा है। इसी के समर्थन में  30 नवंबर 2022 से जिले के समस्त न्यायालयों में न्यायिक कर्मचारी सामुहिक अवकाश पर रहेेंगे। 
जिलाध्यक्ष ने बताया कि  सुभाष मेहरा की  10 नवंबर 2022 को हुई हत्या के मामले में आज तक कोई कार्यवाही नही होने के कारण आज प्रान्तीय महासभा की बैठक जयपुर में आयोजित की गई । प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा 30 नवंबर 2022 से सम्पूर्ण राजस्थान के समस्त न्यायालयों, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला मुख्यालयों पर स्थित स्थाई लोक अदालत के समस्त न्यायिक कर्मचारीगण के साथ-साथ समस्त न्यायालयों के कोर्ट मैनेजर सिस्टम ऑफीसर, सिस्टम असिसटेन्ट एवं रात्रिकालीन चौकीदार, इस हत्या के संबंध में जब तक मांगे नहीं मान ली जाती, तब तक सामुहिक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है। इस निर्णय की पालना में ही भीलवाड़ा न्यायक्षेत्र के समस्त न्यायालय के कर्मचारीगण 30 नवम्बर 2022 से मांगे पूर्ण नहीं होने तक सामूहिक अवकाश पर रहेगें ।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत