शहर में चेन झपटमारी नहीं रोक पा रही पुलिस, फिर हुई वारदात , दर्शन कर मंदिर से लौटी महिला की घर के बाहर से उड़ाई ढाई तोला की चेन

 


 भीलवाड़ा बीएचएन।वस्त्रनगरी में चेन झपटने वाले बदमाश लगातार सक्रिय हैं, मगर पुलिस उन्हें नहीं रोक पा रही है। अब बाइक पर सवार दो बदमाश शहर की पॉश कॉलोनी में एक महिला के गले से ढाई तोला वजनी सोने की चेन झपट ले गए। वह माता के दर्शन कर स्कूटी से घर लौटी थी और स्कूटर खड़ा करने के दौरान ही बदमाश इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये।  पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों का अभी कोई सुराग नहीं है। बता दें कि ये बदमाश शहरी इलाके में करीब आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। 
 आरसी व्यास कॉलोनी निवासी पुखराज कालिया ने बीएचएन को बताया कि अहमदाबाद निवासी उनकी बहन गीता 52 पत्नी परमेश्वर भंडारी सोमवार को  बस स्टैंड पर स्थित माताजी मंदिर पर दर्शन करने स्कूटी से गई थी। गीता, दर्शन के बाद स्कूटी से बस स्टेंड से घर लौटी। गीता, घर के बाहर जैसे ही स्कूटी खड़ी करने लगी, तभी पल्सर बाइक पर से आये दो बदमाशों ने गीता को धक्का दिया और उसके गले से ढाई तोला वजनी सोने की चेन झपट ली और फरार हो गये। कालिया का कहना है कि संभवतया ये बदमाश बस स्टैंड क्षेत्र से ही गीता के पीछे लग गये थे। ये बदमाश, पेंट-शर्ट पहने थे। इनमें से बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने था, जबकि पीछे बैठे युवक ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था।
लूट की सूचना सुभाषनगर पुलिस को दी। पुलिस ने मौका देखा और बदमाशों की तलाश शुरु की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया। बता दें कि ये बदमाश बीते एक माह में आधा दर्जन से अधिक चेन लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। ये वारदातें सुभाषनगर, कोतवाली और भीमगंज थाना इलाके में हुई है। 

सीसी टीवी कैमरे में कैद हुये बदमाश, नहीं पहचाने जा रहे चेहरे
आरसी व्यास कॉलोनी में गीता भंडारी के साथ हुई वारदात  के बाद परिजनों ने कॉलोनी में लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में लूट को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश कैमरे में कैद मिले। एक हेलमेट पहने हुये तो दूसरे ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। ऐसे में इनके चेहरे दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। 

अहमदाबाद से मिलने के लिए आई थी गीता
पुखराज कालिया ने बीएचएन को बताया कि गीता भंडारी छ्ट्टियां होने से दो दिन के लिए अहमदाबाद से यहां अपने पीहर मिलने आई थी। वह आज माताजी के दर्शन करने बस स्टैंड स्थित मंदिर गई थी और वहां से लौटने पर वारदात हुई। 

चेन झपटमारों ने शहर में दहशत
 चेन झपटमारों का शहर में आतंक मचा है।  बीते एक से डेढ़ माह में शहरी क्षेत्र में लगातार चेन स्नेचिंग की वारदात हो रही है। सूत्रों की माने तो इस अवधि में ये बदमाश आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।  इन सभी वारदातों में से एक भी सुलझ नहीं पाई है। इससे लोगों में खौफ  बना हुआ है। उधर, पुलिस का कहना है कि वारदातों को लेकर छानबीन की जा रही है। जहां पर वारदात हुई, उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। जल्द ही बदमाशों का सुराग लगाया जाएगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना