अशोक गहलोत की चुनावी सभा में घुसा सांड, कहा, बचपन से देखता आया हूं, कांग्रेस की मीटिंग में बीजेपी वाले ऐसा करते है

 

 

मेहसाणा/अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात के मेहसाणा शहर में कांग्रेस की चुनावी सभा में एक सांड के आ जाने से भगदड़ मच गई।
इस संबंध में वायरल हुए वीडियो में राजस्थान के मुख्यमंत्री व गुजरात चुनाव के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत यह बोलते हुए सुनाई देते हैं कि इन गायों, सांढों को बचपन से देखता हूं कि जब कभी कांग्रेस की मीटिंग होती है तो बीजेपी वाले इंसानों पर मीटिंग डिस्टर्ब करने के लिए इन गायों, सांढों को भेज देते हैं। यह कोई नई बात नहीं है। यह फितरत है बीजेपी वालों की कि वे मीटिंग में गायों-सांढों ंको भेज देते हैं।
उन्होंने लोगों से शांति रखने की बात कहते हुए बड़ों-बच्चों और खुद का ध्यान रखने को भी कहा।
हुआ यूं कि, मेहसाणा के हीरानगर चौक में सोमवार शाम को कांग्रेस की चुनावी सभा थी। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजस्थान के मुख्यमंत्री सह गुजरात के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत और गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रैली को संबोधित करने के लिए मौजूद थे। सभा के दौरान एक सांड लोगों के बीच पहुंच गया। अचानक पहुंचे सांड के चलते कुछ देर के लिए भगदड़-सी मच गई। लोग कुर्सियों को उठाकर इधर-उधर भागने लगे। हालांकि कुछ देर बाद कार्यकर्ताओं ने सांड को निकाल दिया और सभा पुन: शुरु हो गई।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा