राज्य स्तरीय नेट बॉल प्रतियोगिता में भीलवाड़ा छाया
भीलवाड़ा | 66 वी राज्य स्तरीय नेट बॉल प्रतियोगिता जो जैसलमेर में आयोजित हुई थी उसमें भीलवाड़ा ने अपना परचम फहराया राउमावि बापूनगर के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय की छात्रा स्वाति मिश्रा को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला छात्रा वर्ग 17 एवं 19 वर्ग की टीम में शामिल अधिकांश छात्राएं बापू नगर विद्यालय की ही थी जिन्होंने राज्य स्तर पर दोनों ही वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया इन खिलाड़ियों के सम्मान में बापुनगर विद्यालय में सम्मान समारोह किया गया एवं अनूठी पहल करते हुए छात्राओं के साथ साथ उनके माता-पिता का भी अभिनंदन किया गया माता पिता का अभिनंदन करते हुए काफी भावुक क्षण भी हुए क्योंकि बेटी के गौरव को देखते हुए छात्राओं की माताओं की आंखों में खुशी के आंसू थे सम्मान समारोह में स्थानीय पार्षद लव कुमार जोशी ड्रॉप रोल बॉल राजस्थान के सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ एवं अन्य भामाशाह भी उपस्थित थे छात्राओं के अतिरिक्त 19 आयु वर्ग की भीलवाड़ा की छात्र टीम ने राजस्थान स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया इन छात्रों की कोचिंग भी स्थानीय विद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षिका सुधा जाट द्वारा ही दी गई थी इस स्तर पर इस समारोह 19 आयु वर्ग की टीम में शामिल स्थानीय विद्यालय की रितिका कुमारी तनीषा जाट चेतना गवारिया सोनिया रेगर मेना कमर पूजा वैष्णव का अभिनंदन किया गया इसी प्रकार 17 आयु वर्ग छात्रा में निशा सुवालका उषा सुवालका खुशी विश्नोई स्वाति मिश्रा भावना सालवी एवं लक्ष्मी राजपूत का भी अभिनंदन किया गया नेटवॉल के अतिरिक्त ड्रॉप रोल बॉल में राष्ट्रीय स्तर पर भी स्थानीय विद्यालय की तीन छात्राओं ने गोल्ड मेडल हासिल किए गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्रा रिमझिम राठौड़ कृष्णा शर्मा एवं सोनम शेखावत को भी उनके पदक पहना कर सम्मानित किया गया अंत मे विद्यालय की उप प्रधानाचार्य सुनीता नानकानी ने सभी पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें