26 सितंबर 2021: तुला और वृश्चिक समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना राशिफल

 


 

मेष

परिवार के प्रति प्रेम में वृद्धि देखने को मिलेगी तथा माता-पिता से विशेष स्नेह होगा. उनके साथ कहीं आसपास घूमने जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है. घर में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा. थोड़ा आराम करे काम के बीच मे. वैवाहिक जीवन खुश रहेगा।चिंता से मुक्त रहेगे.

शुभ रंग: गुलाबी

शुभ अंक: 1

वृष

आज के दिन आपका पढ़ाई से ध्यान भटक सकता हैं. मन अन्य गतिविधियों में लगेगा तथा उसमे आनंद की अनुभूति होगी. नौकरी में आश्चर्यजनक रूप से लाभ मिल सकता है. धर्य रखे तो सफलता मिलेगी धन मिलेगा आप कही पार्टी का आनंद लेंगे दोस्त का सहयोग मिलेगा.

शुभ रंग: भूरा

शुभ अंक: 4

मिथुन

स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन ढीला रहने की संभावना हैं। मौसमी बीमारियाँ हो सकती हैं तथा आलस का भाव हावी रहेगा. मन किसी भी काम में नही लगेगा तथा शरीर में कमजोरी रहेगी. परिवार के साथ कुछ पल निकले आपका जीवन साथी नाराज हो सकती है़. समय से घर पर आए.

शुभ रंग: ग्रे

शुभ अंक: 2

कर्क

किसी भी चीज़ को बेहतर तरीके से समझने और करने की शक्ति जागृत होगी. एक नयी ऊर्जा देखने को मिलेगी तथा मन उत्साह से भरा हुआ रहेगा. किसी भी काम को करने में पूरी शक्ति लगाएंगे। दोस्तो का सहयोग मिलेगा. किसी खूबसूरत याद के कारण पत्नी से अनबन होगा. आज आनंद ही आनंद है़ आपको.

शुभ रंग: महरून

शुभ अंक: 5

सिंह

यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो आज के दिन आपको सलाह दी जाती हैं कि अपने साथी के साथ कुछ भी ऐसा साँझा ना करे जिसके लिए बाद में पछतावा हो. कुछ ऐसी बाते होंगी जो वे आपसे जानना चाहते होंगे, ऐसे में संभल कर शब्दों का इस्तेमाल करे. कही से आकस्मिक धन मिलेगा परेशानी दूर होगी.

शुभ रंग: आसमानी

शुभ अंक: 3

कन्या

आज के दिन आपके अनुभव बहुत काम आएंगे. कुछ निर्णय ऐसे लेने पड़ेंगे जिनमें बुद्धिमता का परिचय देंगे और भविष्य की दृष्टि से यह लाभदायक सिद्ध होंगे. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. वक़्त के साथ चले खाली वक़्त मे करीबी के साथ समय निकले आज धार्मिक कार्य मे मन लगेगा.

शुभ रंग: संतरी

शुभ अंक: 9

तुला

सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम मिलने के संकेत है. कहीं से कुछ ऐसा अवसर मिलेगा जो आपके मन को आनंदित कर देगा. ज्यादा चिंता नही करे सेहत पर प्रभाव पड़ेगा महत्वपूर्ण मामलो पर ध्यान दे।पारिवारिक क्लेश होगा.

शुभ रंग: हरा

शुभ अंक: 7

वृश्चिक

जिन्हें दिल से संबंधित कोई बीमारी हैं उन्हें आज के दिन अपना विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. घर में किसी बात को लेकर तनाव का माहौल रह सकता हैं तथा आपकी किसी से अनबन भी संभव है. किसी धार्मिक या सगे संबंधी के पास जाने का अवसर बनेगा ऑफीस के लोगो के साथ समय नही निकले.

शुभ रंग: सफेद

शुभ अंक: 8

धनु

आपका पार्टनर आपकी किसी बात से बहुत गुस्सा हो सकता है और इसी गुस्से में आप दोनों के बीच लड़ाई भी बढ़ जाएगी। ऐसे में आपको सलाह दी जाती हैं कि यदि संयम से काम नही लिया गया तो रिश्तों में दूरियां आएँगी. आजआपके बच्चे से खुशी मिलेगी. दोस्तो के साथ पार्टी होगा जीवनसाथी का प्यार भरपूर मिलेगा. रुका हुआ धन मिलेगा.

शुभ रंग: स्लेटी

शुभ अंक: 1

मकर

भूतकाल में लिए गए निर्णय आज अपना प्रभाव दिखाएंगे तथा समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि देखने को मिलेगी. हालाँकि दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. भागदौड़ क़ी जिंदगी रहेगी पुराना कर्ज मिलेगा खाली वक़्त का भरपूर उपयोग करे आज सहकर्मी आकर्षित होंगे.

शुभ रंग: केसरी

शुभ अंक: 6

कुंभ

आज का दिन नौकरी करने वालों के लिए शुभ रहेगा. यदि नौकरी में बदलाव का सोच रहे हैं तो कहीं से अच्छा अवसर हाथ में आ सकता हैं. साथ ही अभी की नौकरी में आपके प्रमोशन की बात भी चल सकती है. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. निवेश करते समय जल्दीबाजी मे निर्णय नही लीजिए. पुराने मित्र मिलेगे जो खुशी देंगे.

शुभ रंग: नीला

शुभ अंक: 4

मीन

आज के दिन धन संबंधी कोई भी निर्णय टाल दे तथा कहीं भी निवेश करने से बचे अन्यथा भविष्य की दृष्टि से यह आपके लिए नुकसानदायक सिद्ध होगा. प्रेमी से कोई उपहार मिलने के संकेत है.घर मे पूजा पाठ होगा खर्च को लेकर पारिवारिक दबाव रहेगा.

शुभ रंग: पीला

शुभ अंक: 8

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना