गणपति की पूजा करने पर ट्रोल हुईं अर्शी खान, करारा जवाब देते हुए कहा- मुसलमान होने पर...

 


नई दि‍ल्‍ली । बिग बॉस फेम एक्ट्रेस अर्शी खान गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए अपनी कई सारी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। हालांकि एक्ट्रेस का गणपति का पूजा करना और फोटो शेयर करना कुछ यूजर्स को हजम नहीं हुआ और उन्हें ट्रोल करने लगे। ट्रोल्स अर्शी को बहुत बुरा भला कहने लगे। इसका अब विरोध करते हुए अर्शी खान ने एक वीडियो शेयर किया है। अर्शी ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि उन्हें मुस्लमान होने पर गर्व है, लेकिन वह इंडियन हैं इसलिए वो सभी त्योहार मनाएंगी। 

अर्शी खान  का वीडियो हुआ वायरल

अर्शी खान ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह कह रही हैं -मैं ये ब्यूटीफुल आसामी लुक लेकर अपने दोस्तों के यहां गणेश जी की पूजा करने गई थी। मैंने सोचा कि एक अच्छी सी पिक्चर पोस्ट कर लूं आप लोगों को पसंद आएगी। मैंने घर आकर देखा तो पिक्चर पर इतनी ज्यादा गालियां बक रहे हो आप। मुस्लिम लोग इतनी गालियां दे रहे हैं। क्या मजहब मजहब लगा के रखा है। जो भी मेरे कॉमेंट सेक्शन पर हिंदू-मुसलमान कर रहा है वो दफा हो जाए। "

एक इंडियन होने के नाते सब त्योहार माएंगी अर्शी खान

अर्शी खान ने आगे कहती हैं, " एक इंडियन होने के नाते मुझे जो भी त्योहार मनाना है वो मैं मनाऊंगी। फिर चाहे वो ईद हो या दिवाली, ईव हो । मुझे इससे बहुत ज्यादा खुशी मिलती है। कृप्या मुझे मत सिखाइए कि मुझे क्या करना है। हां मैं मुसलमान हूं और मुझे फक्र है कि मैं मुसलमान हूं, लेकिन उसके साथ मैं इंडियन भी हूं। और मैं सारे त्योहार मनाऊंगी। आप सबको गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। मैं ऐसे ही आगे सबको विश करकी रहूंगी।" 

कुछ ऐसे दिखीं थीं गणेश चतुर्थी के अवसर पर

इससे पहले अर्शी ने जो लुक इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, उसमें वह गणेपति मूर्ती के सामने खड़ी होकर सेल्फी क्लिक करती दिखी थी। अपने लुक में अर्शी पिंक कलर की साड़ी के साथ मैंचिंग ब्लू वेलवेट ट्यूब ब्लाउज पहने हुए दिखी थी। इस लुक अर्शी खान में बेहद खूबसूरत दिखी । 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना