जगदीश भगवान मेले में युवाओं ने लिया खूब आनन्द लिया

 


शिवराज शर्मा (गांगलास) रायला क्षेत्र के कालियास में जगदीश भगवान का मेला क्षेत्र का पहला मेला की शुरुआत यही से होती है , ग्रामवासियो ने खुब मेल में आनन्द के साथ खरीददारी की तथा डोलर , चकरी का आनन्द लेते दिखे थे ।
  आसींद उपखंड क्षेत्र के कालियास ग्राम में भाद्रपद मास की एकादशी को जगदीश भगवान का मेला भरता हे । तेज गर्मी और धूप में जगदीश भगवान को भी छतरी के निचे ही झूला जुलते रहे थे । जगदीश भगवान का मेला गत वर्ष कोरोना महामारी से रोक दिया पर इस बार मेला जमकर भरा है । 
इस अवसर में जगदीश भगवान का मेला का खुलकर भरा है , ग्रामीणों मेला का भरपूर लुभते उठाया है । मेले में डोलर चकरी का खूब आनन्द लेते युवक व युवक्तिया  की भीड़ रही थी । जिसमे में क्षेत्र के ग्रामीणों की भीड़ मेला देखने पहुची थी । मेला  में ग्रामवासियो ने बड़े उत्साह से मेले का आनन्द लेते युवा और युवक्तिया खरीददारी करती रही । क्षेत्र के विनोद शर्मा महिपाल सिंह चौधरी , राजकुमार त्रिपाठी,  सुरेश चन्द्र चौधरी ने बताया कि मेले में  ग्रामीणों की भरपूर भीड़ रही थी , मेले में कोरोना महामारी का कोई असर नही दिखा है  तथा  ग्रामीण मेला ग्रांउड में डोलर चकरी का भरपूर आनन्द लेते रहे थे । 
कालियास ग्राम में जगदीश भगवान का मेला क्षेत्र का पहले मेले की शुरुआत यही से होती है । कालियास मेले के लिये मेला स्थल पर डोलर चकरी , मिठाई व खिलाने की अलग अलग दुकान सजी हुई थी । 
ग्रामवासी बड़े उत्साह से मेले  का आनन्द लिया तथा खरीददारी की गई । 

मेले में क्षेत्र के जगदीशपुरी जोधरास धोली ,पालड़ी , मोतिबोर खेड़ा , ईरांस , खारडा करियाला हिराखेडी पार्टियों का खेड़ा गांगलास मोड़ का निम्बाहेड़ा , सरेरी सहित अन्य क्षेत्र के ग्रामीण मेले देखने का आनन्द लिया ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना