जगदीश भगवान मेले में युवाओं ने लिया खूब आनन्द लिया
शिवराज शर्मा (गांगलास) रायला क्षेत्र के कालियास में जगदीश भगवान का मेला क्षेत्र का पहला मेला की शुरुआत यही से होती है , ग्रामवासियो ने खुब मेल में आनन्द के साथ खरीददारी की तथा डोलर , चकरी का आनन्द लेते दिखे थे । मेले में क्षेत्र के जगदीशपुरी जोधरास धोली ,पालड़ी , मोतिबोर खेड़ा , ईरांस , खारडा करियाला हिराखेडी पार्टियों का खेड़ा गांगलास मोड़ का निम्बाहेड़ा , सरेरी सहित अन्य क्षेत्र के ग्रामीण मेले देखने का आनन्द लिया । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें