सरकार बनाने के फाइनल स्टेज में तालिबान, ताजपोशी में चीन और पाकिस्तान होंगे खास मेहमान; भारत से दूरी
तालिबान अफगानिस्तान में अपनी सरकार बनाने के फाइनल स्टेज में है। पंजशीर घाटी पर पूर्ण कब्जे के बाद उसने इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाया है। सूत्रों का दावा है कि तालिबान ने नई सरकार की ताजपोशी में शामिल होने के लिए पाकिस्तान, चीन तुर्की, कतर, रूस, और ईरान को बुलावा भेजा है। हालांकि अभी तक इस समारोह में तालिबान द्वारा भारत को आमंत्रित करने की बात सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि पंजशीर में तालिबान को रेजिस्टेंस फोर्सेज से कड़ी टक्कर मिली थी। अब जो भी विद्रोह करेगा देश का दुश्मन होगा एयरपोर्ट संचालन के लिए काम कर रही हैं तकनीकी टीमें पंजशीर के आठ जिलों में फैल गए हैं तालिबान लड़ाके |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें