तलाश में आये जीजा को बंद कमरे में मिली साले की लाश

 

 भीलवाड़ा हलचल। सरेड़ी से शनिवार को भीलों का खेड़ा स्थित अपने घर आकर सोये एक युवक की सोमवार को बंद कमरे में लाश पाई गई। इसे लेकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुये हैं। शव का बनेड़ा पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया है।
हैडकांस्टेबल मांगीलाल जाट ने हलचल को बताया कि भीलों का खेड़ा (मुशीखेड़ा) निवासी दिनेश (20)पुत्र लादूलाल रैगर सरेड़ी में अपनी बहन के पास रहकर फैक्ट्री में मजदूरी करता था। वह शनिवार को सरेड़ी से अपने गांव भीलों का खेड़ा आया। घर पर कोई नहीं था। उसका एक भाई रामनिवास भीलवाड़ा में मजदूरी करता है। उधर, दो दिन बाद भी जब दिनेश, सरेड़ी नहीं लौटा तो सोमवार को उसका जीजा सरेड़ी से भीलों का खेड़ा पहुंचा। जहां उसे घर पर कोई नहीं मिला। एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने आवाज भी दी, लेकिन जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उसने आस-पास के लोगों को बुलाया और जंगला तोड़ा तो अंदर कमरे में दिनेश मृत मिला। दिनेश की मौत की खबर उसके जीजा ने बनेड़ा पुलिस और अपने दूसरे साले रामनिवास को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेते हुये शव को कब्जे में लेकर बनेड़ा अस्पताल भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि अभी दिनेश की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत