11 हजार केवी के टूटे तार, तीन गायों की हुई दर्दनाक मौत - विद्युत विभाग कि बड़ी लापरवाही

 


खजूरी (लक्ष्मण मेघवंशी)  उपतहसील के समीप गुढ़ा पंचायत मे 11 हजार केवी के तार टूटने से तीन गायो की दर्दनाक मृत्यु हो गई। सरपंच भेरू लाल मीणा ने बताया कि बन्दा का झुपडा मार्ग के नजदीक निकल रही 11 हजार की लाइन के तार टूट कर नीचे गिर गए जिसे विद्युत विभाग ने कोई सुध नहीं ली । जिससे शुक्रवार को तीन गायो की मौत हो गई। प्रात सुबह पता चलने पर विद्युत विभाग के कार्मिक को अवगत करवा कर लाइन को बन्द करवाया । सरपंच मीणा ने बताया कि कुछ महीनो पहले भी विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से घाटारानी  रोड के समीप खेत से निकल रही लाइन भी टूट जाने से तीन से चार गायो की दर्दनाक मौत हो गई थी । गनीमत यह रही कि जंगल होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन पास ही बन्दा के झूपडा का मार्ग निकल रहा  वहीं कोई भी चपेट ने आकर जनहानि का बड़ा हादसा भी हो सकता था 11 हजार केवी के तार रास्ते के उपर निकल रहे है जिससे सुरक्षा के लिए ना ही गार्डिंग तार नहीं लगे हुए है घटना कि जानकारी विद्युत विभाग को देने पर दो घंटे मे FRT टीम की जगह लाइनमैन मौके पर पहुंचे । इस दौरान वार्ड मेंबर राजेंद्र मीणा बनवारी मीणा रमेश चंद्र मीणा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा