सेवा एवं समर्पण के तहत अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर 30 वरिष्ठजन का सम्मान किया

 


भीलवाड़ा | सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा अपना घर वृद्धाश्रम में आज शुक्रवार को 75 वर्ष से ऊपर 30 वरिष्ठजनों का सम्मान किया जिसमें 4 महिलाएं व 26 वृद्ध पुरुषों को सम्मानित किया गया उन्हें अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर शॉल ओढ़ाकर पगड़ी पहनाई गई समिति प्रवक्ता महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एन के जैन ,प्रोफेसर एवं चिंतक जगदीश प्रसाद कोगटा, इंजीनियर बी एल माहेश्वरी भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, मुरलीधर जोशी मंचासीन थे 

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने समिति द्वारा सेवा के विभिन्न कार्यों को बताते हुए बताया कि अपना घर वृद्दाश्रम में डे केयर सेंटर चलाया जा रहा है वृद्धों के लिए समिति द्वारा  प्रत्येक माह में 20 निशुल्क शिविर आयोजित कर उन्हें प्राथमिकता से निशुल्क जांच व परामर्श व दवाइयां दी जा रही है भाजपा जिला अध्यक्ष तेली ने कहा कि सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जीवन जीने का सभी को अधिकार है लेकिन किसी से अपेक्षा नहीं रखते हुए सुखमय जीवन जीना चाहिए उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवारों के विघटन  भारतीय संस्कृति के खिलाफ है संयुक्त परिवारों में वृद्धजनों का जो सम्मान किया जाता है वह आजकल संयुक्त परिवारों के विघटन से नहीं दिख रहा है वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जैन ने कहा कि भारतीय संस्कृति में शुरू से ही वृद्धों का सम्मान किया जाता रहा है प्रमुख चिंतक कोगटा ने इस अवसर पर कहा है कि अनादि काल से बुजुर्गों का सम्मान होता आया है श्रवण कुमार ,भगवान राम ययाति ,भीष्म पितामह आदि ने भारतीय संस्कृति में अपने माता-पिता एवं वृद्धों का सम्मान का उदाहरण पेश किया है भारतीय संस्कृति के 21वीं सदी का सबसे ज्यादा प्रभाव यह पड़ा कि अधिक धन कमाने एवं शैक्षिक प्रतिस्पदा से संयुक्त परिवारों का विघटन हुआ है पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव से भी हमें ऐसे आयोजन कर वृद्ध जनों का सम्मान करना पड़ता है इस अवसर पर समारोह का संचालन दयाशंकर शुक्ला ने किया श्यामसुंदर पारीक, सुभाष अग्रवाल, सत्यनारायन नुवाल, रामस्वरूप सांमरिया, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू पालीवाल , जिला कार्यालय सह प्रभारी जगदीश सेन प्रशांत माहेश्वरी सहित सैकड़ों समाज सेवी उपस्थित

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना