राशिफल 5 अक्टूबर: शुक्र और केतु का युग्‍म संबंध इन राशि वालों के लिए बना रहा जोखिम भरी स्थिति, ये लगाएं केसर का तिलक

 



मेष-बहुत सजगता से आगे बढ़ें। मानसिक, शारीरिक, प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम चल रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-मानसिक स्थिति खराब रहेगी। शारीरिक स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के संकेत हैं। व्‍यापारिक स्थिति आपकी सही चलती रहेगी। गणेश जी की अराधना करते रहें। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य और संतान पर ध्‍यान दें। घर की स्थिति पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं दिख रही है। गृहकलह के संकेत दिख रहे हैं। शनिदेव की अराधना करते रहें। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क-शारीरिक स्थिति पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार सही चलता दिख रहा है। मन थोड़ा मद्ध‍िम रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-शारीरिक स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और संतान की स्थिति आपकी मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चल रहा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी दिख रही है। शारीरिक तापमान थोड़ा बढ़ सकता है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

तुला-मानसिक स्थिति को लेकर समस्‍या रहेगी। सरकारी गाज गिर सकती है। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृश्चिक-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक और आर्थिक स्थिति आपकी मजबूत दिख रही है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

धनु-जोखिम से उबर चुके हैं लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य अभी मध्‍यम दिख रहा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति आपकी काफी अच्‍छी हो चुकी है। केसर का तिलक लगाएं। सूर्यदेव को जल दें।

मकर-स्थिति थोड़ी सी जोखिम भरी है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। पूरे दिन में एक-दो घंटे य‍ह स्थिति बनेगी। फिर सब ठीक हो जाएगा। ताम्रपात्र दान करें। अच्‍छा होगा।

कुंभ-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब सही चलेंगे। हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की अराधना करें।

मीन-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम-व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी होगी। हरी वस्‍तु का दान करें। अच्‍छा होगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना