ग्वालियर से बरेली जा रही बस दुर्घटनाग्रस्‍त, 7 यात्रियों की दर्दनाक मौत; 15 घायल

 


भिंड । भिंड जिले की गोहद तहसील स्थित हाइवे पर ग्वालियर से बरेली जा रही एक यात्री बस शुक्रवार सुबह डंपर से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बस में कुल 50 लोग सवार थे। अधिकतर यात्री उत्‍तर प्रदेश के रहने वाले थे।

मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा शुक्रवार सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर हुआ था। गोहद चौराहे से निकलते ही ग्‍वालियर से बरेली जा रही बस भिंड के रास्‍ते पर थी, उसी समय सामने से आ रहा एक डंपर ने उसमें जोरदार टक्‍कर मार दी। बताया जा रहा है कि डंपर चालक ने शराब पी रखी थी और वो नशे में था। टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि इससे बस का आधा हिस्‍सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया। मरने वालों में छह पुरुष यात्री और एक महिला बतायी गई है। पांच बेहद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ग्‍वालियर के अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है जबकि अन्‍य घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद जिला कप्तान पुलिस प्रशासन एवं एसडीएम तहसीलदार घटनास्‍थल पर पहुंच गए थे। मरने वाले अधिकतर यात्री उत्‍तर प्रदेश के ही रहने वाले थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना