7 अक्टूबर से शुरू होंगे नवरात्र, मूर्तिकार माता की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे
भीलवाड़ा हलचल। 7 अक्टूबर से नवरात्र की शुरुआत हो रही है। नवरात्रि के उत्साह और रंग अभी से बाजार में दिखाई देने लगे हैं। शहर के पंडालों में विराजमान होने वालीं मां दुर्गा की प्रतिमाओं को कलाकार अंतिम रूप देने में जुटे हैं। मां की मूरत को सुंदर आकार और नौ रूपों में ढाला जा रहा है। शहर में स्थापित होने वालीं प्रतिमाओं को भी हर साल की तरह इस बार भी विशेष रूप दिया जा रहा है। रेलवे स्टेशन मांडल के चार भाइयों के परिवार के करीब 20 सदस्यों द्वारा माता की मूर्ति को तैयार किया जा रहा है। यहां माता का विशेष शृंगार किया जाता है। मूर्तिकार पन्नालाल का कहना है कि इस साल मूर्तिकारों को बहुत उम्मीद है। मूर्तिकार भी बड़ी उम्मीद से प्रतिमाएं बना रहे हैं। मां के बनाए जा रहे हैं सुंदर रूप 70-80 साल से कर रहे हैं मूर्तिकारी बाहरी दुकानों से पिट गया धंधा बचपन में लगे इंजेक्शन से दिव्यांग हो गये थे पन्नालाल |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें