गागंलास मे आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया पोषाहार दिवस

 


गांगलास (शिवराज शर्मा) । युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र भीलवाड़ा के जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्दशानुसार गुरुवार को राष्ट्रीय पोषण माह 01 से 30 सितम्बर 2021 तक का आयोजन  कार्यक्रम के अनुसार पोषण दिवस गांगलास में मनाया गया । 
इस माह के दौरान राष्ट्रीय पोषण माह के तहत युवा आन्दोलन के रूप में दो स्तर पर इस कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के द्वारा वातावरण निर्माण कार्यक्रम वातावरण निर्माण में युवा मण्डल एवं गांव में अभियान , पोषण वितरण , युवा संगोष्ठी , शपथ , विवाह की आयु , गर्भवति महिला , बच्चों की सुरक्षा , टीकाकरण तथा दो वर्ष तक पोषाहार अनिवार्य । पोषण माह गतिविधियों गर्भवति महिला व बच्चे की सुरक्षा , टीकाकरण , विवाह की आयु पर घर - घर जन अभियान , पोषण कार्यक्रम से सबंधी साहित्य का वितरण आदि गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ।
इस दौरान राष्ट्रीय पोषण माह की समीक्षा गांगलास में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इंद्रादेवी सहयोगिनी सिमा गर्ग , सहायिका लाडं देवी  ,आसींद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुरेश चंद्र चौधरी तथा माधव जाट , नेहरू युवा संस्थान के अध्यक्ष शिवराज शर्मा  , मनीष कुमार सुवालका मनोहर सिह  के द्वारा पोषण माह में महिलाओं को दाल वितरण की जिसमे गर्भवती महिलाए व धात्री महिलाएं मौजूद रही है ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा