स्वर्णकार समाज के चुनाव पुन: कराने की मांग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा पत्र

 

भीलवाड़ा । श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज समिति भीलवाड़ा के मंत्री दिलीप सोनी ने समाज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी गौरीशंकर ददोलिया को पत्र सौंपकर स्वर्णकार समाज के चुनाव पुन: करवाने की मांग की है। मंत्री दिलीप सोनी ने पत्र में बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में 21 मार्च 2021 को श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज समिति नगर भीलवाड़ा के चुनाव संपन्न हुए जिसमें कंवरलाल खजवाणिया अध्यक्ष, दिलीप सोनी मंत्री, गोपाल लाल टांककोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। 3 अप्रैल 2021 को पूर्व पदाधिकारियों द्वारा नव निर्वाचित पदाधिकारियों को कार्यभार सौंपा गया लेकिन मंत्री पद का कार्यभार उस समय नहीं सौंपा गया था क्योंकि निवर्तमान मंत्री अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो गए थे। उनका कहना था कि कार्यभार बाद में सौंप दूंगा। 6 माह गुजर जाने के पश्चात भी अध्यक्ष कंवरलाल खजवाणिया ने अपनी हठधर्मिता अपनाते हुए मंत्री पद का चार्ज तो नहीं दिया और समाज के निर्वाचित पदाधिकारियों को परेशान करते रहे जिससे गत 25 अगस्त 2021 को कोषाध्यक्ष गोपाल टांक  ने अध्यक्ष व मंत्री के संयुक्त नाम से अपना त्यागपत्र सौंप दिया। त्यागपत्र स्वीकार नहीं करने के लिए कई बार अध्यक्ष को कहां गया लेकिन उन्होंने हठधर्मिता अपनाते हुए कोषाध्यक्ष पद का चार्ज भी स्वंय ले लिया। वर्तमान समय में अध्यक्ष अकेले ही अध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष पद पर काम कर रहे हैं। इससे समाज का विकास पूर्ण से अवरुद्ध हो चुका है, ऐसी स्थिति में अब निर्वाचित पदाधिकारियों में तालमेल की कोई संभावना शेष नहीं रह जाती है।  मंत्री दिलीप सोनी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से आग्रह किया कि श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज समिति नगर भीलवाड़ा के चुनाव पुन: करवा कर अवरूद्ध समाज के विकास की गति को बरकरार रखने में सहयोग प्रदान करें। तत्काल चुनाव की तिथि की घोषणा कर अनुग्रहित करावे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज