अहमदाबाद में बैचने वाले थे लूटा गया फर्नीचर, पुलिस ने लूट में काम ली अर्टिका कार भी की बरामद, अब प्रकाश व रमेश की तलाश

 

 भीलवाड़ा  विजय गढ़वाल। लापलिया चौराहे पर एक चालक से मारपीट कर 42 हजार रुपये, मोबाइल और फर्नीचर लदी पिकअप लूटने के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपितों को पुलिस ने दो दिन रिमांड पर लिया। साथ ही लूट में काम ली गई एक और कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है। बता दें कि इस वारदात में लिप्त दो और आरोपित प्रकाश व रमेश की पुलिस को तलाश है।   
कार्यवाहक कारोई थाना प्रभारी साबिर मोहम्मद ने हलचल को बताया कि  बागौर निवासी पिकअप चालक सुरेश कुम्हार  सोमवार रात भीलवाड़ा व बागौर से पिकअप में सोफा, आलमारी, तिजोरी, एलईडी सहित अन्य फर्नीचर लदानकर अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ था। बागौर-कारोई लिंक रोड पर लापलिया चौराहा पर उसे दो कारों में आये बदमाशों ने रोका और मारपीट कर  42 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल व फर्नीचर लदी पिकअप लूट ली थी।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के बाद इस मामले में  थला, रायपुर हाल चांदोलिया तलावटी के पास नेतल देव सोसायटी अहमदाबाद निवासी पारस पुत्र भैरू लाल कुमावत, तालाब की पाल के पास बागौर निवासी नाथुलाल पुत्र देवीलाल कहार व उसके साथी अमरपुर करेड़ा निवासी भंवर पुत्र लक्ष्मण तेली को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इन तीनों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दो दिन रिमांड पर लिया। साथ ही पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने के काम ली अर्टिका कार भी बरामद कर ली है। यह कार भंवर लाल तेली की बताई गई है। बता दें कि इस मामले में एक अन्य कार को पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि वारदात में लिप्त रमेश व प्रकाश गुर्जर की पुलिस को तलाश है। 

 गुजरात की एमएस गैंग के सदस्य पारस की थी योजना
जांच अधिकारी का कहना है कि इस लूट की योजना गुजरात की एमएस गैंग के सदस्य पारस कुमावत की थी। उसी ने यह योजना अपने साथियों के साथ मिलकर बनाई थी। वारदात से 15-20 दिन पहले पारस गुजरात से भीलवाड़ा आया था। 

साथियों को दिया पैसों का लालच
पुलिस का कहना है कि पारस ने लूट की इस वारदात को अंजाम देने के लिए  अपने कुछ और साथियों को तैयार किया। इन साथियों को उसने लूट की राशि में से हिस्सा देने की बात कही थी। इसी के चलते अन्य आरोपित भी वारदात को अंजाम देने के लिए पारस के साथ मिल गये। 

अहमदाबाद में बैचा जाना था लूटा गया फर्नीचर
आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि लूटा गया फर्नीचर व इलेक्ट्रोनिक्स सामान ये बदमाश गुजरात के अहमदाबाद ले जाकर बैचने वाले थे। लेकिन उनके इस मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा