कुएं में रस्से व पाइप के बीच फंसी मिली प्रौढ़ किसान की लाश

 


 भीलवाड़ा  विजय गढ़वाल। जिले के भिलियाखेड़ा गांव के एक प्रौढ़ किसान की लाश सिजारे के खेत पर स्थित कुएं में रस्से व मोटर के पाइप के बीच फंसी मिली। शव को मोटर चालू करने कुएं पर गये बुजुर्ग ने देखा तो वह डर गया। बाद में ग्रामीणों को फोन से सूचना दी। पुलिस व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर शव को कुएं से निकाला, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। 
मांडल थाने के सहायक उप निरीक्षक नानूराम ने हलचल को बताया कि भिलियाखेड़ा (रामनगर) निवासी लादूलाल 45 पुत्र गिरधारी भील ने एक खेत सिजारे ले रखा है। वह अधिकांशतया खेत पर ही रहता है। शुक्रवार सुबह बुजुर्ग कालू बा गाडरी खेत पर गया, जहां उसने मोटर चालू करने से पहले कुएं में देखा। उसकी नजर रस्से व पाइप के बीच फंसी लादूलाल की लाश पर पड़ी तो वह डर गया। उसकी चीख निकल गई। कालू गाडरी ने बाद में ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को कुएं से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। एएसआई नानूराम ने बताया कि संभवतया पैर फिसलने से लादूलाल कुएं में जा गिरा और रस्से व पाइप के बीच फंस गया और रात भर फंसा रहा। इसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी