कुएं में रस्से व पाइप के बीच फंसी मिली प्रौढ़ किसान की लाश
भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। जिले के भिलियाखेड़ा गांव के एक प्रौढ़ किसान की लाश सिजारे के खेत पर स्थित कुएं में रस्से व मोटर के पाइप के बीच फंसी मिली। शव को मोटर चालू करने कुएं पर गये बुजुर्ग ने देखा तो वह डर गया। बाद में ग्रामीणों को फोन से सूचना दी। पुलिस व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर शव को कुएं से निकाला, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें