केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आचार्य महाश्रमण जी के किये दर्शन, आशीर्वाद लिया
आधुनिक युग में राजनीति में नैतिकता की आवश्यकता- आचार्य महाश्रमण भीलवाड़ा हलचल। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शुक्रवार को भीलवाड़ा आये जहां उन्होंने तेरापंथ नगर पहुंच कर आचार्य महाश्रमणजी के दर्शन कर उनका आशिर्वाद लिया। इस मौके पर तेरा पंथ नगर में ही भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली सांसद सुभाष चंद्र बहेडिय़ा के सानिध्य में भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी ने मेघवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर आचार्य महाश्रमण जी ने कहा कि राजनीति में आपको सेवा का अवसर मिला है उसका आमजन के हित में कार्य कर एक नया इतिहास रचे । आज के आधुनिक युग में राजनीति में नैतिकता की आवश्यकता है । उन्होंने नशा मुक्ति पर ध्यान केंद्रित किया। इस दौरान जिला महामंत्री मुरलीधर जोशी जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी जिला सह मीडिया प्रभारी अंकुर बोरदिया सहित भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी मौजूद थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें