दो दिवसीय जिला स्तरीय उन्नत कृषक प्रशिक्षण एवं आमुखीकरण भ्रमण सम्पन्न

 

भीलवाड़ा । कट्स मानव विकास केंद्र, भीलवाड़ा द्वारा जिला स्तरीय उन्नत कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण बारानी कृषि अनुसंधान केंद्र, आरजिया भीलवाड़ा के प्रशिक्षण भवन में आयोजित किया गया । कट्स मानव विकास केंद्र के कार्यक्रम सहायक गौरव चतुर्वेदी ने प्रशिक्षण के उदेस्य के बारे में बताया एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ एल. के. छाता, मुख्य वैज्ञानिक, बारानी कृषि अनुसंधान केंद्र ने जैविक खेती का महत्व, रासायनिक खेती के हानिकारक प्रभाव, जिले में जैविक खेती की संभावनाएं एवं परिदृश्य पर जानकारी दी। डॉ जे के बालियान, कृषि विज्ञानी, बारानी कृषि अनुसंधान केंद्र ने किसानों को जैविक खेती की तकनीक, कीट एवं रोग प्रबंधन, उर्वरक प्रबंधन, बीज एवं जल प्रबंधन एवं जैविक खेती में खरपतवार प्रबंधन पर जानकारी दी। डॉ जी एल चावला, उप निदेशक, आत्मा परियोजना, कृषि विभाग, भीलवाड़ा ने जैविक खेती की योजनाओं के बारे में बताया एवं उन्होंने सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहन के बारे में भी बताया साथ ही उन्होंने बताया कि कृषि विभाग जैविक खेती करने वाले किसानों को योजनाओं से जोड़ने का प्रयास कर रही है। बालमुकुंद सैन, सेवा नि. कृषि अधिकारी, पी के वी वाई, कृषि विभाग एवं राजदीप पारीक, परियोजना अधिकारी कट्स कार्ट ने बाजार संपर्क प्रमाणीकरण गुणवक्ता सुधार प्रक्रिया, कृषि में आधुनिकरण, सोसल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग के बारे में जानकारी दी एवं कृषक भ्रमण के तहत चितोड़गढ़ के कसमोर गांव के प्रताप जैविक कृषि फार्म में किसानों को भ्रमण करवाया गया किसानों को जैविक कृषक दिलीप सिंह एवं ओम प्रसाद द्वारा जैविक फार्म की विजिट करवाई गई एवं मिश्रित खेती, वर्मा कम्पोस्ट यूनिट, जैविक कीटनाशक, पशुपालन के तरीके बताए गए, साथ ही कट्स मानव विकास केंद्र के सहायक निदेशक, गौहर महमूद, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी मदन गिरी गोस्वामी, कट्स कार्ट के राजदीप पारीक एवं प्रतिभा जैन, कट्स मानव विकास केंद्र के गौरव चतुर्वेदी, जैविक किसान नंदकिशोर कुमावत एवं मांगी लाल जनवा, रोशन लाल शर्मा, हेमराज जोशी, कस्तूरी देवी जाट, बरधी चंद गुर्जर ने अपने विचार व्यक्त किए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी