वायदा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत भी घटी, जानिए क्या रह गए हैं भाव

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 22 रुपये यानी 0.05 फीसद की गिरावट के साथ 46,484 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में दिसंबर, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 46,506 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। फरवरी, 2022 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 43 रुपये यानी 0.09 फीसद की गिरावट के साथ 46,671 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी, 2022 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 46,714 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

चांदी की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत पांच रुपये यानी 0.01 फीसद की गिरावट के साथ 60,545 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 60,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। मार्च, 2022 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 27 रुपये यानी यानी 0.04 फीसद की गिरावट के साथ 61,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च, 2022 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 61,027 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

 

सोने का वैश्विक भाव 

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 8.40 डॉलर यानी 0.48 फीसद की गिरावट के साथ 1,750 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह स्पॉट मार्केट में सोने का रेट 9.44 डॉलर यानी 0.54 फीसद की गिरावट के साथ 1,751,54 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत

  कॉमेक्स पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.16 डॉलर यानी 0.69 फीसद की गिरावट के साथ 22.38 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.13 डॉलर यानी 0.57 फीसद की गिरावट के साथ 22.40 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी