रिश्वत मामले में फंसे आईएएस अधिकारी पवन से ब्‍यूरो की जांच में बड़ा खुलासा, दिल्‍ली-गाजियाबाद से जुड़ा कनेक्‍शन

 


जयपुर! जस्थान कौशल विकास एवं आजीविका निगम (आरएसएलडीसी) के रिश्वत प्रकरण में फंसे भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी नीरज के पवन से गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने लंबी पूछताछ की । ब्यूरो की जांच में सामने आया कि पवन गाजियाबाद और दिल्ली में पैसों का निवेश करते हैं। जोधपुर के एक व्यापारी के साथ पवन के व्यावसायिक संबंध होने की बात सामने आई है। हालांकि ब्यूरो ने अधिकारिक रूप से इस बारे में जानकारी नहीं दी है। ब्यूरो के अधिकारियों की टीम अगले एक-दो दिन में नोएडा और दिल्ली जाकर पवन के सम्पर्क वाले लोगों से पूछताछ कर सकते है।

 

युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और प्रशिक्षण देने के लिए आरएसएलडीसी द्वारा तय की गई फर्मों को ब्लैक लिस्ट करने और उनका भुगतान रोकने के बदले रिश्वत लेने की बात ब्यूरो की जांच में सामने आई है। एक फर्म का नाम ब्लैक लिस्ट की सूची से हटाने और भुगतान रोकने के बदले पवन के साथ ही एक अन्य आईएएस अधिकारी प्रदीप गवड़े के लिए दो लोगों ने रिश्वत ली थी । इनकी बातचीत के ऑडियो ब्यूरो के अधिकारियों के पास पहुंचे तो पवन,गवड़े सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया ।

तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है । बृहस्पतिवार को ब्यूरो के अधिकारियों ने पवन से पूछताछ की। ब्लैक लिस्ट से हटाने और युवाओं को प्रशिक्षण देने वाली फर्माें का भुगतान करने और रोकने को लेकर पूछताछ की । सूत्रों के अनुसार पवन ने अधिकांश सवालों का जवाब नहीं दिया । ब्यूरो द्वारा जब्त किए गए खुद के दोनों मोबाइल का लॉक खोलने से भी पवन ने इंकार कर दिया । ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक बी.एल.सोनी ने बताया कि पवन से पूछताछ की गई । उन्होंने सवालों के जवाब नहीं दिए हैं। उन्हे फिर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा ।

तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है । बृहस्पतिवार को ब्यूरो के अधिकारियों ने पवन से पूछताछ की। ब्लैक लिस्ट से हटाने और युवाओं को प्रशिक्षण देने वाली फर्माें का भुगतान करने और रोकने को लेकर पूछताछ की । सूत्रों के अनुसार पवन ने अधिकांश सवालों का जवाब नहीं दिया । ब्यूरो द्वारा जब्त किए गए खुद के दोनों मोबाइल का लॉक खोलने से भी पवन ने इंकार कर दिया । ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक बी.एल.सोनी ने बताया कि पवन से पूछताछ की गई । उन्होंने सवालों के जवाब नहीं दिए हैं। उन्हे फिर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज