दो खेमों में बटी हुई है राज्य सरकार, हर चीज में हो रही है अव्यवस्था- मेघवाल
भीलवाड़ा (प्रकाश चपलोत) । कैन्द्रीय मंत्री अर्जून राम मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार दो खेमों में बटी हुई है और इसके कारण हर चीज में अव्यवस्था हो रही है। कोई भी चीज यह व्यवस्थित नहीं कर पा रहे है और कानून व्यवस्था बिगडी हुई है। रीट की परीक्षा में जो अभी अव्यवस्था फैली वह भी दो खेमों में बटी हुई सरकार के कारण ही है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें