तीन दिन में 10 इंच बारिश से धपुर में बाढ़ के हालात, 80 परिवार फंसे, सेना पहुंची
राजस्थान में मानसून इसबार कहर बरपा रहा है। सामान्य से अधिक बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। जोधपुर में तीन दिन की बारिश के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं। जिसके बाद सेना को मदद के लिए बुलाया गया है। सेना के जवान बचाव कार्य में जुट गए हैं। वे लोगों को सुरक्षित पहुंचाने के साथ ही कई दिनों से घरों में फंसे लोगों को खाने का सामान भी पहुंचा रहे हैं। तीन दिन में यहां करीब 10 इंच पानी बरसा है। तीन दिन में सात लोगों की मौत मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जोधपुर में आफत बनकर आई बारिश के कारण तीन दिन में सात लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें पांच बच्चे, एक महिला और पुरुष हैं। न्यू रूपनगर में तीन से चार फीट तक पानी भर गया। ऐसे में बुधवार शाम को सेना को बुलाना पड़ा। सेना के जवानों ने बड़ी संख्या में लोगों को नाव से रेस्क्यू किया है। कॉलोनी करवाया गया खाली दूसरी ओर बासनी स्थित डर्बी श्रमिक कॉलोनी को भी खाली करवा लिया गया है। कॉलोनी के लोगों को स्कूलों में शिफ्ट किया गया है। विजय चौक में किसान हॉस्टल का हिस्सा भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया है। जबकि जोधपुर-बाड़मेर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। लोहावट में नाड़ी-तालाब ओवरफ्लो होने से लोहावट के पास रेल पटरियां डूब गई है। भील बस्ती के 80 परिवार फंसे जोधपुर के बाप में भोजो की बाप भील बस्ती में 70-80 परिवार पानी से घिर गए हैं। उन्होंने रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है। आज लोहावट में सबसे अधिक बारिश दर्ज |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें