हवा भरवाने गए बाइक सवार को छोटी-सी बात पर अंजाम उदयपुर जैसा होने की दे डाली धमकी

 

जयपुर .

   पंचर दुकान पर हवा भरवाने गए बाइक सवार को छोटी-सी बात पर बड़ी धमकी  दी गई। रुपयों को लेकर विवाद होने पर दुकानदार ने अंजाम उदयपुर जैसा होने की धमकी दे डाली। पीड़ित की शिकायत पर अशोक नगर थाना पुलिस ने आरोपी दुकानदार को थाने लेकर आई। पूछताछ में आरोपी दुकानदार ने इस प्रकार की कोई धमकी देने की बात से मना किया। पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार किया है।

SHO विक्रम सिंह ने बताया कि बगड़िया भवन के पास पांच बत्ती निवासी आमीन की पंचर की दुकान है। सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे उसकी दुकान पर टोंक रोड निवासी शुभम बाइक लेकर पहुंचा। टायर में हवा भरने के बाद दुकानदार अमीन ने 20 रुपए मांगे। शुभम ने बाइक टायर में हवा के 10 रुपए लगने की बात कही। अमीन ने 10 रुपए लेने से मना कर दिया। रुपए को दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

दुकानदार आमीन बोला- अभी उदयपुर वाला मामला ठंडा नहीं हुआ है। उसका अंजाम भी उदयपुर जैसा होने की धमकी दे डाली। धमकी सुनकर शुभम तुरंत थाने पहुंचा। आरोपी दुकानदार के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस तुरंत कार्रवाई कर दुकानदार आमीन को थाने लेकर आई। पूछताछ करने पर आरोपी ने किसी प्रकार की धमकी देने से मना किया। पुलिस ने आरोपी आमीन को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज