हवा भरवाने गए बाइक सवार को छोटी-सी बात पर अंजाम उदयपुर जैसा होने की दे डाली धमकी

 

जयपुर .

   पंचर दुकान पर हवा भरवाने गए बाइक सवार को छोटी-सी बात पर बड़ी धमकी  दी गई। रुपयों को लेकर विवाद होने पर दुकानदार ने अंजाम उदयपुर जैसा होने की धमकी दे डाली। पीड़ित की शिकायत पर अशोक नगर थाना पुलिस ने आरोपी दुकानदार को थाने लेकर आई। पूछताछ में आरोपी दुकानदार ने इस प्रकार की कोई धमकी देने की बात से मना किया। पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार किया है।

SHO विक्रम सिंह ने बताया कि बगड़िया भवन के पास पांच बत्ती निवासी आमीन की पंचर की दुकान है। सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे उसकी दुकान पर टोंक रोड निवासी शुभम बाइक लेकर पहुंचा। टायर में हवा भरने के बाद दुकानदार अमीन ने 20 रुपए मांगे। शुभम ने बाइक टायर में हवा के 10 रुपए लगने की बात कही। अमीन ने 10 रुपए लेने से मना कर दिया। रुपए को दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

दुकानदार आमीन बोला- अभी उदयपुर वाला मामला ठंडा नहीं हुआ है। उसका अंजाम भी उदयपुर जैसा होने की धमकी दे डाली। धमकी सुनकर शुभम तुरंत थाने पहुंचा। आरोपी दुकानदार के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस तुरंत कार्रवाई कर दुकानदार आमीन को थाने लेकर आई। पूछताछ करने पर आरोपी ने किसी प्रकार की धमकी देने से मना किया। पुलिस ने आरोपी आमीन को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना