फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, अब मांस से भरा बोरा फेंका, दो दिन पांच घटनाओं से बड़ी साजिश की आशंका

 


सहारनपुर जनपद में नकुड़ और मिरगपुर के बाद सरसावा में शरारती तत्वों ने गोशाला के गेट के पास मांस से भरा बोरा फेंक दिया। इसके पास ही डिजिटल लाइब्रेरी की छत पर भी पशु अवशेष मिले हैं। इससे गुस्साए लोग नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में थाने पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इससे पहले रविवार को नकुड़ में दो धार्मिक स्थलों और व्यसन मुक्त गांव मिरगपुर में भी इसी तरह की घटना कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है।

मिरगपुर के ग्रामीणों ने सोमवार को गांव में विशेष वर्ग के लोगों के आने पर रोक लगा दी है और पुलिस प्रशासन को घटना के खुलासे के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। बुधवार को सर्वसमाज की महापंचायत बुलाई है। दो दिन एक ही तरह से पांच घटनाएं होने के पीछे गहरी साजिश होने की आशंका जताई जा रही है। रविवार को नकुड़ और मिरगपुर में गण्यमान्य लोगों और पुलिस ने समझदारी दिखाई व आक्रोशित लोगों को शांत कर माहौल बिगड़ने से बचाया। इनकी सूझबूझ के कारण शरारती तत्वों की साजिश नाकाम हो गई तो सोमवार को सरसावा में कोशिश की गई। बाबा फकीरादास की शिक्षाओं के कारण देवबंद से सटा गांव मिरगपुर सैकड़ों वर्षों से व्यसन मुक्त है। यहां मांस, मदिरा, बीड़ी-सिगरेट, तंबाकू सहित 17 तामसिक वस्तुओं को सेवन पर प्रतिबंध है। यह गांव इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में व्यसन मुक्त गांव के रूप में दर्ज है। एसडीएम देवबंद दीपक कुमार ने बताया कि जो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इससे पहले रविवार दोपहर करीब बजे नकुड़ कस्बे में दो धार्मिक स्थलों के पास मांस फेंकने की घटना हुई थी और हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया।

हंगामा करते क्षेत्रवासी

तनाव के चलते मिरगपुर में पुलिस बल तैनात
व्यसन मुक्त गांव मिरगपुर में गुरु बाबा फकीरादास की तपोस्थली के समीप मांस फेंक कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश से ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है। रविवार रात ग्रामीणों और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों ने सोमवार सुबह गांव में मुनादी कराकर वर्ग विशेष के किसी भी व्यक्ति के गांव में घुसने पर रोक लगाने का एलान किया है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी यदि दो दिन के भीतर शरारती तत्वों को चिन्ह्ति कर कार्रवाई नहीं की तो वह बुधवार को सर्व समाज की पंचायत बुलाकर आगे की रणनीति बनाएंगे। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत