फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, अब मांस से भरा बोरा फेंका, दो दिन पांच घटनाओं से बड़ी साजिश की आशंका
सहारनपुर जनपद में नकुड़ और मिरगपुर के बाद सरसावा में शरारती तत्वों ने गोशाला के गेट के पास मांस से भरा बोरा फेंक दिया। इसके पास ही डिजिटल लाइब्रेरी की छत पर भी पशु अवशेष मिले हैं। इससे गुस्साए लोग नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में थाने पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इससे पहले रविवार को नकुड़ में दो धार्मिक स्थलों और व्यसन मुक्त गांव मिरगपुर में भी इसी तरह की घटना कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। तनाव के चलते मिरगपुर में पुलिस बल तैनात | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें