भीम- कांस्टेबल पर हमले का मुख्य आरोपी बड़ौदा से गिरफ्तार
राजसमंद. भीम में पुलिस कांस्टेबल संदीप चौधरी पर गत 29 जून को तलवार से हमला करने के मुख्य आरोपी व उसके दो साथियों को गुजरात आंतकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और राजसमंद पुलिस की टीम ने गुजरात के बड़ौदा से गिरफ्तार किया। उनके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और राजपासा के तहत कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि राजसमंद पुलिस व साइबर सेल गुजरात एटीएस के लगातार सम्पर्क में थी। कांस्टेबल पर हमले के आरोपियों के गुजरात में होने का इनपुट मिलने पर यहां से टीम रवानस्रा की गई। शुक्रवार को हमले के मुख्य आरोपी बलवीर सिंह उर्फ वीरसा और उसके दो साथियों गुर्जर डॉन व विलेन के अहमदाबाद में होने की सूचना मिली। पुलिस ने उन्हें वहीं पकड़ने की कोशिश, लेकिन वे वाहन लेकर भागे और करीब 200 किलोमीटर दूर बड़ौदा पहुंच गए। पुलिस व एटीएस ने पीछा करके बड़ौदा से उन्हें पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली। संदीप कांस्टेबल पर हमले के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में टीम गठित की गई थी। कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें