रीको में हादसा-फैक्ट्री में टीनशेड का कार्य कर रहे तीन युवक गिरे,एक की मौत, दो चोटिल

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के रीको एरिया में मंगलवार को एक फैक्ट्री में टीनशेड का कार्य कर रहे तीन युवक गिर पड़े। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो ने बैलेंस बनाकर पाइप को पकड़ लिया, जिससे उनको ज्यादा चोट नहीं आई और वे बाल-बाल बच गये। शव को जिला अस्पताल में सुरक्षित रखवाया गया है। 
कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक रशीद मोहम्मद ने बीएचएन को बताया कि उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव रजगड्डी निवासी कैपखान 20 पुत्र खलील मेवाती, यूपी के ही जाहीद खान व टोंक जिले के नवेद खान के साथ वेल्डिंग कार्य कर रहा था। ये तीनों मंगलवार को रीको एरिया एक नंबर क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में टीनशेड का कार्य कर रहे थे। अचानक अनबैलेंस होने से कैप खान नीचे गिर पड़ा, जबकि दो अन्य ने बैलेंस बनाकर किसी पाइप को पकड़ लिया, जिससे ये लोग बाल-बाल बच गये। इन्हें मामूली चोट आई। उधर, नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल कैप खान को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां कैप खान को मृत घोषित कर दिया गया। इस बीच, हंगामे की आशंका को देखते हुये निजी अस्पताल प्रबंधन ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। एएसआई रशीद मोहम्मद जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और कैप खान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी भिजवा दिया। जहां शव को सुरक्षित रखवाया गया है। प्रताप नगर पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई करेगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार