राजस्थान में रुक-रुककर बारिश का दौरा जारी, आज इन जिलों में हो सकती है बारिश, अलर्ट जारी

 


 जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार बारिश हो सकती है 

 राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में मानसून के पहुंचने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम केंद्र जयपुर  के मुताबिक अगले 48 घंटों में जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में भी मानसून के पहुंचने की प्रबल संभावना है. इस बीच प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का यह सिलसिला अगले तीन दिनों तक जारी रहने के आसार हैं.

वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए टोंक, कोटा, बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, सवाई माधोपुर, उदयपुर, सिरोही और प्रतापगढ़ जिलों में  बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य में 5 जुलाई के बाद बारिश का दौर धीमा पड़ सकता है. इससे पहले शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शनिवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?

जयपुर मौसम
जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 48 दर्ज किया गया है.

जोधपुर मौसम
जोधपुर में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. शाम या रात के समय बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 74 दर्ज किया गया है.

उदयपुर मौसम
उदयपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 37 है और 'अच्छा' श्रेणी में है.

कोटा मौसम
कोटा में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम उदयपुर जैसा ही रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 71 है.

बाड़मेर मौसम
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. शाम या रात के समय बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 102 है.

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना