भीलवाड़ा के युवक ने चित्तौड़ में चांदी के कड़ों के लिए महिला के दोनों पैर काट की हत्या, गिरफ्तार

 


चित्तौड़गढ़ BHN
भीलवाड़ा के एक बदमाश ने चित्तौड़ में चांदी के कड़े लूटने के लिए महिला के दोनों पैर काट दिए जिससे उसकी मौत हो गई। दिनदहाड़े हुए इस वारदात से हड़कंप मच गया। आरोपी ने पैर काटने से पहले वृद्धा का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की और उसके बाद कड़े काटने की कोशिश की। नाकाम होने पर पैर काट दिए। सूचना पर एसपी राजन दुष्यंत सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। वारदात के बाद पास ही एक मकान के बाथरूम में छिपे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि शहर के दिवाकर नगर में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला चांदी बाई सालवी के दोनों पैर काट कर हत्या कर दी गई। महिला अपने बेटे और बहू के साथ उसी मकान में रहती थी। दोपहर को वह अकेली अपने कमरे में थी। इस दौरान आरोपी भीलवाड़ा निवासी रमेश पुत्र बद्री घर में घुस आया और बुजुर्ग महिला का गला दबा कर उसको मारने की कोशिश की। वृद्धा बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी रमेश ने वृद्धा के पैरों में पहने चांदी के कड़ों को काटने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा। इसी दौरान उसने कमरे में रखी कुल्हाड़ी से महिला के दोनों पैर काट दिए। बहुत ज्यादा खून निकलने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
बेटे को देख धक्का मार भागा आरोपी
जब आरोपी वारदात को अंजाम दे रहा था, उसी दौरान वृद्धा का बेटा अंबालाल मौके पर पहुंचा। अंबालाल को देखते ही आरोपी उसे धक्का मारकर भाग निकला। मां का शव देखकर बेटे ने पड़ोसियो को बताया। उसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।
एक मकान में छुप कर बैठा हुआ था आरोपी
पुलिस के पहुंचने के बाद मृतका के बेटे ने आरोपी का हुलिया बताया। उसी हुलिए के आधार पर पुलिस ने आसपास पूछताछ की। इसी दौरान किसी पड़ोसी ने बताया कि उन्होंने एक तीन मंजिला मकान में आरोपी को घुसते हुए देखा है जब पुलिस उस मकान में पहुंची और तलाशी ली तो आरोपी ऊपर एक बाथरूम में छुपकर बैठा था। पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया और जैसे ही नीचे लाई मृतका के परिजनों और पड़ोसियों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस उसे बचाकर थाने लाई, जहां उसे गिरफ्तार कर वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा