हैवान : माँ और नानी ने बच्ची को जिंदा जमीन में दफनाया, रोने लगी तो मुंह में भर दी मिट्टी
बिहार के छपरा में एक तीन साल की बच्ची को जिंदा जमीन के नीचे दफनाने का मामला सामने आया है। दिल दहला देने वाली इस वारदाप की आरोपी खुद उसकी मां और नानी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने बच्ची के मुंह में मिट्टी भरकर उसे जमीन के लिए दफन कर दिया था। हालांकि, बच्ची की सांसें चलती रहीं। जब-जब बच्ची करवट ले रही थी, जमीन हिल रही थी। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को बाहर निकाला गया। घटना कोपा मरहा नदी के किनारे बने कब्रिस्तान की है। तीन साल की मासूम ने बताया, उसकी मां का नाम रेखा देवी और पिता का नाम राजू शर्मा है। उसने बताया कि वह अपनी मां और नानी के साथ यहां आई थी। दोनों ने उसके मुंह में मिट्टी भरकर उसे जमीन में दफन कर दिया। हालांकि, बच्ची अपने गांव नाम नहीं बता पा रही है। हिल रही थी जमीन | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें